Tuesday, January 27, 2026
HomeUncategorizedसरस्वती विद्या मन्दिर के भाऊराव देवरस छात्रावास का शिलान्यास!

सरस्वती विद्या मन्दिर के भाऊराव देवरस छात्रावास का शिलान्यास!

देहरादून 28 नवम्बर, 2018 (हि. डिस्कवर)
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मांडूवाला स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर के भाऊराव देवरस छात्रावास का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में विद्या भारती का प्रारम्भ बच्चों को सस्ती, बेहतर व सांस्कारिक शिक्षा देने के लिए किया गया। जिस पर विद्या भारती ने एक संस्था के तौर पर गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने का कार्य किया है। यह स्वयं सेवी संस्था के रूप में समर्पण व त्याग के धेय को लेकर आगे बढ़ी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में जो शिक्षण संस्थाएं कार्य कर रही हैं, उन पर शोध की आवश्यकता है। जिससे संस्थाओं की कार्य करने की क्षमता का पता चल सके। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में विद्या मन्दिरों व शिशु मन्दिरों में पढ़ने वाले कई छात्र आज बड़े पदों पर कार्य कर रहे हैं। सामान्य परिवारों को अच्छी शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराने का जो विद्या भारती का उद्देश्य था, उसमें विद्या भारती सराहनीय कार्य कर रही है।
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर,  ब्रह्मदेव शर्मा, अशोक विन्डलास आदि उपस्थित थे।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES