Friday, November 22, 2024
HomeUncategorized श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय शैक्षणिक परिसर का ऋषिकेश मे इसी सत्र से होगा...

 श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय शैक्षणिक परिसर का ऋषिकेश मे इसी सत्र से होगा शुभारंभ।

देहरादून 30 जुलाई 2018 (हि. डिस्कवर)
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जी के अध्यक्षता में आज विधान भवन, देहरादून में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर की ऋषिकेश मे स्थापना हेतु बैठक आयोजित की गई जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री डा0 धन सिंह रावत ,अपर मुख्य सचिव एवं उच्च शिक्षा सचिव डॉ रणवीर सिंह आदि सहित अनेक लोग उपस्थित हुए ।
        ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विगत कई दिनों से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिषद की स्थापना हेतु विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक प्रेम चंद अग्रवाल जी प्रयासरत रहे हैं ।आज देहरादून में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि इसी सत्र से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर के लिए पंडित ललित मोहन ऑटोनोमस राजकीय महाविद्यालय, ऋषिकेश में अस्थाई तौर पर परिसर का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए  अध्यक्ष विधानसभा  ने विधायक निधि से 10 लाख  रुपए जबकि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अपने स्तर से 5 लाख रुपए एवं श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के माध्यम से 25 लाख रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी ।
 प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि अस्थाई तौर पर पंडित ललित मोहन शर्मा ऑटोनॉमस राजकीय महाविद्यालय में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर की स्थापना की जाएगी जिससे महाविद्यालय में प्रवेश पाने वाले छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा ।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा है कि पंडित ललित मोहन ऑटोनॉमस राजकीय महाविद्यालय का शीघ्र स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा साथ ही छात्र-छात्राओं को इसी सत्र से महाविद्यालय की कक्षाओं में प्रवेश भी दिलवाए जाएंगे।इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव  एवं उच्च शिक्षा सचिव डॉ रणवीर सिंह, सचिव उच्च शिक्षा डॉ अशोक कुमार, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ यू एस रावत, देहरादून के जिलाधिकारी श्री मुरुगेशन, निदेशक उच्च शिक्षा प्रो0 जे सी घिड़ियाल ,पंडित ललित मोहन ऑटोनॉमस राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 माहेश्वरी ,उप वन संरक्षक देहरादून राजीव धीमान, मुख्य वन संरक्षक मनोज चंद्रन, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ दीपक भट्ट, नोडल अधिकारी डॉ हेमंत बिष्ट, डा0 डीसी गोस्वामी, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे l
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES