Friday, October 18, 2024
HomeUncategorizedशूटिंग रेंज के मंच से बोले राणा- गरीब, बेसहारा बच्चों की पढ़ाई...

शूटिंग रेंज के मंच से बोले राणा- गरीब, बेसहारा बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठायें सामर्थवान! ताकि देश तरक्की कर सके!

शूटिंग रेंज के मंच से बोले राणा- गरीब, बेसहारा बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठायें सामर्थवान! ताकि देश तरक्की कर सके!
(मनोज इष्टवाल)
जहाँ लोक संस्कृति की बात हो और पूर्व संस्कृति मंत्री नारायण सिंह राणा की बात न हो तो बेईमानी सी लगती है! बस एक बार ढोल के साथ बोल भी क्या निकले कि इनके कदम स्वत: ही नृत्य करने लगते हैं! इसका कोई मतलब नहीं कि वह मंच कितना बड़ा है या कितना छोटा! जसपाल राणा शूटिंग रेंज व राणा इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स शूटिंग पौंधा में १७वीं उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के समापन दिवस पर जैसे ही छोटे-छोटे बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने मंच पर पहुंचे व हिमाचली नाटी में उन्होंने नृत्य करना शुरू किया, नारायण सिंह राणा मंच छोड़ उन्हीं के साथ नृत्य करते नजर आये!
इस दौरान नारायण सिंह राणा ने शूटिंग रेंज पर प्रकाश डालते हुए बताया जसपाल राणा के ओल्ड मैडल जीतने के पश्चात उन्होंने उन्हें मिले 20 लाख रूपये की राशि से पौंधा में यह स्थान शूटिंग रेंज के रूप में विकसित करना शुरू किया जिसके शुरूआती दौर में वे पकड़-पकड़कर 40 शूटर्स को यहाँ प्रशिक्षण देने लगे! आज 500 से ज्यादा शूटर्स यहाँ प्रशिक्षण प्राप्त कर देश में आम रोशन कर रहे हैं जबकि 150 से ज्यादा शूटर्स अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना भाग्य आजमा चुके हैं और कई मेडल देश को दिला चुके हैं! इस बार पूरे देश के लगभग 300 निशानेबाजों ने इस चैंपियनशिप में शिरकत की!
उन्होंने कहा कि हम सामर्थवान लोगों को ऐसे गरीब निर्धन बच्चों क जिम्मेदारी उठानी चाहिए जो संसाधनों के अभाव में पढ़ नहीं पा रहे हैं! एशियन गेम 2018 निशानेबाजी में देश को रजत पदक दिलाने वाले गुरुकुल पौंधा के दीपक कुमार (दीपेन्द्र) के बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि दीपक अपनी पढ़ाई के बाद हर रोज 3 किमी. पैदल चलकर यहाँ विभिन्न अभावों के बावजूद प्रशिक्षण लेने आता है और आज देखिये उसने 10 मीटर एयरपिस्टल निशानेबाजी में देश व अपने नाम रजत पदक प्राप्त कर इस रेंज का नाम रोशन कर दिया है!
नारायण सिंह राणा ने बिशेषकर व्यवसायी वर्ग से अनुरोध किया कि जो भी सामर्थवान हो कम से कम 10 निर्धन बच्चों की सामान्य स्तर की पढ़ाई का ही जिम्मा उठा ले तो प्रदेश व देश तरक्की करेगा व पलायन भी रुकेगा!
O
 
आपको बता दें कि हर बर्ष देश भर की प्रतिभाएं यहाँ आकर चैंपियनशिप में भाग लेती हैं और यहाँ से चयन के बाद राष्ट्रीय स्तर पर अपनी किस्मत आजमा कर आगे बढ़ते हैं! इसी क्रम में यहाँ सैकड़ों शूटर्स ने विगत दिनों से शूटिंग में अपना भाग्य आजमाया और अपना अपना नाम रोशन किया!
इस दौरान अन्तर्राष्ट्रीय शूटर्स विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन सपरिवार यहाँ मौजूद रहे, उनके अलावा क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर व एंग्लो इंडियन विधायक जॉर्ज आइवन ग्रेगरी मैन सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता व व्यवसायी यहाँ मौजूद रहे जिनमें महिला आयोग की अध्यक्ष राज रावत, समाजसेवी व हिन्दू धर्म के फायर ब्रांड नेता स्वामी दर्शन भारती, जौनसार बावर के प्रतिष्ठित व ओएनजीसी में कार्यरत इंद्र सिंह नेगी, हाईफीड के निदेशक उदित घिल्डियाल, वरिष्ठ पत्रकार मनोज इष्टवाल व देवभूमि संस्कृत विश्व विद्यालय के कुलपति सहित विभिन्न व्यवसायिक हस्तियाँ मौजूद रहीं! जिन्होंने निशानेबाज विजेताओं को पदक वितरित किये!
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES