शिक्षिका बोली- धन्यवाद सोशल, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया। गोलज्यू देवता की जय।
(मनोज इष्टवाल)
प्रदेश ही नहीं सम्पूर्ण देश का बहुचर्चित शिक्षिका प्रकरण जहां हर ओर मीडिया में छाया हुआ है वहीं प्रदेश भाजपा इसे किसी भी सूरत में दबाने के लिए कोशिश कर रहा है। सरकार हर सम्भव प्रयास पर है कि जनता का ध्यान इस ओर से हटाया जाय ताकि और छीछालेदारी से बचा जा सके क्योंकि नगर निकाय के चुनाव मुंहबाये खड़े हैं आउट 2019 के लोकसभा चुनाव ने चौखट पर खड़े हैं। ऐसे में भला कौन पार्टी चाहेगी कि उनके लिए आगे मौत पीछे खाई हो।
बहरहाल शिक्षिका उत्तरा बहुगुणा ने अपने प्रकरण में सबसे पहले उतरे सोशल मीडिया का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के जरिये ही उनकी बात देश दुनिया के आगे पहुंची। उन्होंने प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास हो गया है कि मीडिया हाउस बिकाऊ नहीं हो सकते। जिस तरह उन्होंने मेरे प्रकरण पर मेरा साथ दिया उसके लिए मैं उन सभी की कृतज्ञ हूँ।
उत्तरा बहुगुणा ने कहा कि सोशल मीडिया में एक पत्र आया जिसमें उन्हें गोलजु देवता से फरियाद करते व गोलज्यू देवता द्वारा उसे हस्ताक्षर करते दिखाया गया है वह देखकर सच में उन्हें हंसी आई लेकिन यह भी सत्य है कि जब पुलिस वाले उन्हें मजबूती से पकड़कर ले जा रहे थे जाने कौन सी शक्ति मुझ में आई कि मैंने उन सबसे अपने को बन्धन मुक्त किया। मेरी बांह आज भी नीली पड़ी हुई है।
उन्होंने उन सभी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनके पक्ष में या सच की पैरवी की। उन्होंने ग्लेशियर लेडी शांति ठाकुर, सुभाष शर्मा व रघुनाथ रावत सहित तमाम अपने सोशल फ्रेंड्स व उन लोगों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने ऐसी कठिन घड़ी में उनका साथ दिया। उन्होंने कहा उन्हें उम्मीद है कि न्याय और सच हमेशा परेशान जरूर रहता है लेकिन विजय उसी की होती है।
मुख्यमंत्री से माफी मांगने पर उन्होंने साफ किया कि उन्होंने माफी व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि प्रदेश के सर्वोच्च पद से माफी मांगी है क्योंकि यह एक शिक्षिका होने के नाते जरूरी भी था। उन्होंने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जिस लहजे में मुझसे बात कि वह मातृशक्ति के लिए बेहद सम्मानित शब्द हैं ।
हो सकता है आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे उनसे मुलाकात करें। क्या क्या कहा शिक्षिका उत्तरा बहुगुणा ने आइये आप भी देखिए हिमालयन डिस्कवर का यह एक्सक्लुसिव वीडियो:-https://youtu.be/cZFQ5lywKRM