रुद्रपुर/देहरादून 26 जून 2019 (हि.डिस्कवर)
यह साल उत्तराखण्ड भाजपा के लिए विगत कुछ दिनों से दुखद खबर हो लाकर दे रहा है। पहले प्रदेश के वित्त मंत्री प्रकाश पन्त उनके बाद भाजपा के ही कद्दावर नेता उमेश अग्रवाल व अब प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के अंकुर पांडे की सड़क दुर्घटना में मौत का दुखद समाचार आया है।
आपको बता दें कि 24 वर्षीय अंकुर पांडेय अपने घर गूलरभोज से गोरखपुर एक विवाह समारोह में भाग लेने जा रहे थे । बरेली के समीप बीती रात्रि एक सड़क दुर्घटना में अंकुर और दो अन्य लोगो की मौत हो गई ।बरेली के नजदीक एकाएक सन्तुलन बिगड़ जाने से इनकी कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये ।
उपचार के दौरान उनकी और उनके मित्र मुन्ना गिरी और एक अन्य की की मौत हो गई। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय सत्र चलने की बजह से देहरदून थे जनहे जब समाचार मिला वे तत्काल वहाँ रवाना हो गये ।