Tuesday, July 15, 2025
Homeउत्तराखंडशिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के कनिष्ठ पुत्र अंकुर की सड़क में मौत।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के कनिष्ठ पुत्र अंकुर की सड़क में मौत।

रुद्रपुर/देहरादून 26 जून 2019 (हि.डिस्कवर)

यह साल उत्तराखण्ड भाजपा के लिए विगत कुछ दिनों से दुखद खबर हो लाकर दे रहा है। पहले प्रदेश के वित्त मंत्री प्रकाश पन्त उनके बाद भाजपा के ही कद्दावर नेता उमेश अग्रवाल व अब प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के अंकुर पांडे की सड़क दुर्घटना में मौत का दुखद समाचार आया है।

आपको बता दें कि 24 वर्षीय अंकुर पांडेय अपने घर गूलरभोज से गोरखपुर एक विवाह समारोह में भाग लेने जा रहे थे । बरेली के समीप बीती रात्रि एक सड़क दुर्घटना में अंकुर और दो अन्य लोगो की मौत हो गई ।बरेली के नजदीक एकाएक सन्तुलन बिगड़ जाने से इनकी कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये ।

उपचार के दौरान उनकी और उनके मित्र मुन्ना गिरी और एक अन्य की की मौत हो गई। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय सत्र चलने की बजह से देहरदून थे जनहे जब समाचार मिला वे तत्काल वहाँ रवाना हो गये ।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES