अल्मोड़ा 30 अक्टूबर, 2019 (हि. डिस्कवर)
जिलाधिकारी/अध्यक्ष जागेश्वर मन्दिर प्रबन्धन समिति नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में आज जागेश्वर मन्दिर प्रबन्धन समिति की बैठक कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस बैठक में समिति के पदाधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे जिसमें जागेश्वर धाम के विकास के लिए आगामी समय में किये जाने वाले कार्यों व बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने प्रबन्धक को निर्देश दिये कि जल्दी से जल्दी मन्दिर समिति की वेबसाईट तैयार करें ताकि व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके। उन्होंने कहा कि मन्दिरों के जीर्णोद्धार व धर्मशालाओं के निर्माण सम्बन्धी कार्य के अलावा अन्य कार्यों को किया जाना है इसके लिए आवश्यक कार्यवाही की जाय।
बैठक में पवित्र जटागंगा में विकास कार्य व आसपास के पौराणिक नौलों के संरक्षण हेतु जो कार्य किये जाने है उन पर विस्तृत चर्चा की गयी। इसके अलावा बैठक में मन्दिर समिति की आय बढ़ाने हेतु भी कई बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में उपस्थित प्रबन्धक भगवान भटट ने बताया कि मन्दिर समिति के वित्तीय वर्ष 2017-18 तक का ऑडिट कार्य पूर्ण हो चुका है और वित्तीय वर्ष 2018-19 के ऑडिट का कार्य अन्तिम चरण में है जो आगामी एक माह के भीतर पूर्ण हो जायेगा। बैठक में उपजिलाधिकारी मोनिका, उपाध्यक्ष गोविन्द गोपाल, पुजारी प्रतिनिधि व समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।