वी० सी० नायक दरबान सिंह नेगी की 68वीं पुण्यतिथि मनायी गयी उनके गांव में।
(वरिष्ठ पत्रकार हरीश मैखुरी की कलम से)
कफारतीर(चमोली) में प्रथम बार सेना, शासन, प्रशासन एवं जनता का सैल्यूट कार्यक्रम किया गया
भारत के प्रथम विक्टोरिया क्रॉस विजेता नायक दरबान सिंह नेगी की 68 वीं पुण्य तिथि दि० 24-06-2018 को उनके पैतृक गाँव कफारतीर विकासखण्ड / तहसील नारायणबगड़ जिला चमोली उत्तराखण्ड में पहली बार सेना, शासन , प्रशासन एवं जनता वी० सी० साहब को श्रद्धांजलि देकर सैल्यूट किया गया।
वार मेमोरियल शताब्दी वर्ष के इस ऐतिहासिक समारोह में समिति के आग्रह पर 9(1) माउंटेन ब्रिगेड ग्रुप जोशीमठ के ब्रिगेडियर ए० के० पुंडीर सेना मेडल कमांडर के निर्देश पर कफारतीर में मोबाइल सी० एस० डी०, चिकित्सा शिविर एवं वी० सी० साहब के चित्र पर माल्यार्पण के लिए पाइप बैंड उपलब्ध कराया गया।
-पहली बार वीसी दरवान सिंह नेगी के पैतृक गांव में पुण्यतिथि के अवसर पर हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाए गए। नायक दरवान सिंह नेगी ने प्रथम विश्व युद्ध में ब्रिटिश सेना की ओर से युद्ध में भाग लिया था और घायल होने के बाद भी अदम्य साहस का परिचय दिया जिसके लिए उन्हें प्रथम विक्टोरिया क्रॉस से नवाजा गया, पैतृक गांव में पहली बार हुए इस कार्यक्रम से जहां उनके गांव की जनता उत्साहित थी वहीं इस कार्यक्रम में लगे बहुउद्देश्यीय शिविर में न तो क्षेत्रीय विधायक, न ही सरकार के साथ किसी प्रोटोकॉल मंत्री के न आने से क्षेत्रीय जनता में रोष भी दिखा। वहीं विक्टोरिया क्रॉस दरवान सिंह नेगी के पोते सुदर्शन नेगी ने बताया कि पहली बार उनके गांव में हो रहे इस सैन्य कार्यक्रम से समूचे क्षेत्र में उत्साह है साथ ही उन्होंने कहा कि नायक दरवान सिंह नेगी पहले व्यक्ति थे जिन्होंने पहली बार 1919 मे कर्णप्रयाग तक रेललाईन की मांग की ,उन्होंने कहा कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का नाम दरवान सिंह नेगी के नाम पर रखा जाय साथ ही नारायणबगड़ विकासखंड में खुलने वाले महाविद्यालय को भी दरवान सिंह नेगी के नाम से संचालित किया जाय। मौके पर पूर्व विधायक प्रो जीतराम थराली, भुवन नौटियालब्रिगेडियर ए० के० पुंडीर समेत भारी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल हुए।