Friday, November 22, 2024
HomeUncategorizedवीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उ0प्र0, उत्तराखण्ड, झारखण्ड आदि राज्यों से नमामि...

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उ0प्र0, उत्तराखण्ड, झारखण्ड आदि राज्यों से नमामि गंगे कार्यक्रम की समीक्षा!

देहरादून 04 फरवरी, 2019 (हि. डिस्कवर)

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उ0प्र0, उत्तराखण्ड, झारखण्ड आदि राज्यों से नमामि गंगे कार्यक्रम की समीक्षा की गयी। केन्द्रीय मंत्री द्वारा निर्देश दिये गये, कि गंगा तट व घाटों का सम्बन्धित जिले की गंगा समितियां नियमित सफाई एवं अनुरक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा पानी के श्रोतों का संरक्षण एवं संवर्द्धन करें। बैठक में निर्देश दिये गये कि गंगा की स्वच्छता बनाये रखने हेतु स्कूलों में जन जागरूकता अभियान संचालित करें तथा नमामि गंगे कार्यक्रम में एन.सी.सी, एनएसएस एवं स्वंय सेवी संस्थाओं की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करायें।श्री गडकरी ने निर्देश दिये कि गंगा एवं आस पास की सहायक नदियों की नियमित सफाई करें तथा स्थानीय निकाय सोलिड वेस्ट प्रबंधन का बेहतर उपचार सुनिश्चित करें। उत्तराखण्ड शासन की ओर से सचिव पेयजल अरविन्द सिंह ह्यांकी, जिलाधिकारी उत्तरकाशी सहित संबंधित विभागाध्यक्षों ने इस वीडियो कांफेंसिंग में प्रतिभाग किया।केन्द्र सरकार की ओर से महानिदेशक नमामि गंगे एवं संबंधित अधिकारी शामिल हुए जबकि जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गब्र्याल, जिलाधिकारी चमोली श्रीमती स्वाती भदौरिया द्वारा अपने-अपने जनपदों की प्रगति की जानकारी उपलब्ध करायी गई। 

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES