देहरादून 27 सितम्बर 2019 (हि. डिस्कवर)
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर विधायक खरीद फरोक्त मामले की सुनवाई अब सोमवार तक के लिए टल गयी है! आगामी सोमवार को इस मामले में हरीश रावत को कोर्ट में पेश होना होगा! सीबीआई द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ अपनी प्रारम्भिक जांच की सीलबंद कवर हाई कोर्ट नैनीताल को सौंप दी गयी है! सोमवार को हरीश रावत पर बड़ा फैसला आने की उम्मीद से इनकार नहीं किया जा सकता!
ज्ञात हो कि विगत 2016 में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मुख्यमंत्री काल में एक चैनल के सीईओ द्वारा हरीश रावत का स्टिंग ऑपरेशन प्रकाश में लाया गया था, जिसमें वह विधायक खरीद फरोक्त मामले में बात करते हुए देखे गए थे, जिसके बाद उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार गिर गई और सरकार गिरने के बाद राज्यपाल की संस्तुति से हरीश रावत के खिलाफ सीबीआई ने जांच शुरू की थी!
भले ही हरीश रावत चुनाव होने तक अपनी सरकार बचाए रखने में कामयाब रहे लेकिन तत्पश्चात हुए चुनाव में वे दो जगह से लडे गए अपने चुनाव में बुरी तरह हार गए थे! सीबीआई जांच की राज्यपाल से मिली संस्तुति के बाद प्रदेश में व केंद्र में आई भाजपा सरकार ने इसे गंभीरता से लिया और आखिर सीबीआई द्वारा लगभग ढाई साल पश्चात हरीश रावत पर की गयी जांच के दस्तावेज हाई कोर्ट को सौंपे गए हैं ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी सोमवार को हरीश रावत पर कोई बड़ा फैसला आ सकता है!