Monday, January 26, 2026
HomeUncategorizedविधान सभा सत्र की तैयारी में जुटा विधान सभा प्रशासन। विधान सभा...

विधान सभा सत्र की तैयारी में जुटा विधान सभा प्रशासन। विधान सभा अध्यक्ष ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

देहरादून 14 सितम्बर 2018 (हि. डिस्कवर)।
उत्तराखण्ड राज्य की चतुर्थ विधानसभा के वर्ष 2018 के मंगलवार, दिनांक 18 सितम्बर से प्रारंभ हो रहे द्वितीय सत्र के अवसर पर की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था तथा आनुषंगिक व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श हेतु आज विधानसभा अध्यक्ष  प्रेम चंद अग्रवाल  के सभापतित्व में अधिकारियों के संग विधानसभा भवन में बैठक आहूत की गई।इस दौरान विधानसभा सचिव जगदीश चंद भी मौजूद थे।
सुरक्षा संबंधी बैठक के दौरान विधानसभा परिसर के अंदर एवं सभा मंडप में जारी प्रवेश पत्र एवं सुरक्षा चैकिंग के संबंध में चर्चा की गई।वाहनों की पार्किंग चिन्हित स्थानों पर ही पार्क किए जाएंगे।
इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष द्वारा सत्र के दौरान अग्निशमन दल, चिकित्सा विभाग द्वारा दवाईयों एवं एम्बुलेंस की व्यवस्थाओं, विद्युत, पानी के संबंध में सुचार व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों से चर्चा की गई।
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विभागों के अधिकारियों से सत्र के दौरान सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि पिछले सत्रों की तरह ही इस सत्र में भी सभी का सहयोग अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सत्र में कोई भी व्यावधान न हों इसके लिए सभी विभाग सत्र शुरू होने से पहले सभी तैयारियां कर लें।
उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि अभी तक कुल 930 तारांकित ,अतारांकित प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं एवं 70 अल्प सूचित प्रश्नों में 6 अल्प सूचित प्रश्न स्वीकार कर लिए गए हैं ।प्रेम चंद अग्रवाल ने बताया कि 174 याचिकाएं सदन के पटल पर रखी जाएगी एवं पाँच विधेयकों को भी इस बार के सत्र में सदन के पटल पर रखा जाएगा।
बैठक के दौरान प्रमुख सचिव गृह  आनंद वर्धन, डीजीपी अनिल रतूड़ी, एडीजी अशोक कुमार, एडीजी वी विनय कुमार, सचिव हरबंस चुघ, राज्य सम्पत्ति अधिकारी विनय शंकर पांडे, अपर सचिव सचिवालय प्रशासन अर्जुन सिंह, अधिशासी अभियन्ता परियोजना खंड हर्ष कुमार कटियार, डीआइजी गढ़वाल अजय रौतेला, देहरादून जिलाधिकारी मुरुगेसन, पुलिस उप महानिरीक्षक विमला गुंजयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती, महानिदेशक सूचना दीपेन्द्र कुमार चौधरी,  डीजी हेल्थ डॉ टीसी पंत, देहरादून मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के गुप्ता, सुपरिटेडेंट इंजिनियर यूपीसीएल एन एस बिष्ट, अधिशासी अभियंता जल संस्थान विनोद रमोला सहित विधानसभा के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES