Tuesday, January 27, 2026
HomeUncategorizedविधान सभा अध्यक्ष व नवनिर्मित नगर निगम अध्यक्ष ने किया...

विधान सभा अध्यक्ष व नवनिर्मित नगर निगम अध्यक्ष ने किया स्पर्श गंगा साइक्लोथन का शुभारंभ!

ऋषिकेश 28 नवम्बर 2018 (हि. डिस्कवर)।
नमामि गंगे स्पर्श गंगा अभियान के चलते ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट से हरिद्वार तक साइकिल यात्रा स्पर्श गंगा साइक्लोथन का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस दौरान नगर निगम ऋषिकेश की अध्यक्ष श्रीमती अनिता मंमगाई एवं एडीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार एवं स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय संयोजिका आरुषि पोखरियाल मौजूद थी।
ज्ञात है कि नमामि गंगे स्पर्श गंगा अभियान के चलते जन जागरण अभियान के दौरान ऋषिकेश से हरिद्वार तक 23 किलोमीटर लंबी यात्रा गंगा को निर्मल व स्वच्छ बनाए जाने के लिए निकाली गयी है।साइक्लोथन  का समापन  वीआईपी घाट हरिद्वार में होगा। साइकिल यात्रा के दौरान गोरखा राइफल, राष्ट्रीय सेवा योजना, बीएसएफ, आईटीबीपी की टीमों के साथ साथ कई युवाओं ने प्रतिभाग किया।बता दें कि इस साइकिल यात्रा में जो भी प्रतिभागी प्रथम स्थान प्राप्त करेगा उसे 21 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. उन्होंने कहा कि नमामि गंगे योजना सरकार की प्रमुख योजना है.जिसके तहत लगातार गंगा की स्वच्छता को लेकर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से भी गंगा के प्रति लोगों में जागरूकता फैलेगी।
इस अवसर पर नमामि गंगा के प्रदेश संयोजक कपिल गुप्ता, विशन खन्ना, अक्षत गोयल, सरोज डिमरी, मिनाक्षी मैठाणी, नीरज रावत, वीना शर्मा, आर के गुप्ता, जयेन्द्र किशोर, पंकज शर्मा, राजीव अग्रवाल, नेहा नेगी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES