Sunday, July 13, 2025
HomeUncategorizedविधान सभा अध्यक्ष ने बिजली,सड़क एवं क्षेत्र के विकास के लिए...

विधान सभा अध्यक्ष ने बिजली,सड़क एवं क्षेत्र के विकास के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की!

ऋषिकेश 09 जुलाई 2018 (हि. डिस्कवर)।
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चक जोगीवाला की स्थानीय जनता द्वारा आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने बिजली,सड़क एवं क्षेत्र के विकास के लिए 10, लाख रुपये देने की घोषणा की।
जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान चक जोगीवाला की स्थानीय जनता द्वारा प्रेमचंद अग्रवाल का फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रेम चंद अग्रवाल ने भी जनता के इस प्रेम एवं उत्साह को देखकर धन्यवाद ज्ञापित किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र का सर्वांगिक विकास मेरा संकल्प है | गांवों तक सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ पहुँचे मेरा पूर्ण प्रयास है | उन्होने कहा कि केन्द्र एवं राज्य की योजना से घर–घर बिजली, नल से शुद्ध जल तथा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हर परिवार तक पहुँचाया जा रहा है |
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र विकास की दौड़ में दिनोंदिन अग्रसर होता जा रहा है। विकास की राह में पूरे ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की अपनी एक अलग पहचान बन चुकी है। हर जगह  समान रूप से विकास कार्य हो रहे है और किसी भी क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आ रही है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनिता राणा,गजेंद्र विक्रम साही,राकेश पोखरियाल,लाले सरदार, हरीश कक्कड, अजिंदर सिंह,सोवन सिंह, बेशाख कैंतुरा ,श्रीमती सम्मा पंवार ,संगीता असवाल ,चंद्रसिंह राँगड़, बलराज सिंह ,मुकेश शर्मा,घनश्याम, दीपक थापा ,कृपाल सिंह रावत हरजीत सिंह, गुरु प्रताप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES