Monday, December 1, 2025
HomeUncategorizedविधान सभा अध्यक्ष के राष्ट्रमंडल संसदीय संघ(सीपीए) के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यकारी...

विधान सभा अध्यक्ष के राष्ट्रमंडल संसदीय संघ(सीपीए) के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यकारी समिति में इंडिया रीज़न का प्रतिनिधि  नामित होने पर जोरदार स्वागत!

ऋषिकेश 23 जुलाई 2018 (हि. डिस्कवर)। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल को  राष्ट्रमंडल संसदीय संघ(सीपीए) के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यकारी समिति में इंडिया रीज़न का प्रतिनिधि  नामित होने पर एक सम्मान समारोह के दौरान विधान सभा अध्यक्ष का ज़ोरदार स्वागत किया गया।
कैंप कार्यालय ऋषिकेश मैं  आयोजित समारोह के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनो एवं कार्यकर्ताओ सहित स्थानीय जनता ने फूल मालाओं से प्रेम चंद अग्रवाल का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने लोक सभा अध्यक्ष एवं सीपीए इंडिया रीज़न की अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि सुमित्रा ताई के ही आर्शीवाद से आज उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
विधान सभा अध्यक्ष  ने स्थानीय जनता एवं कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों के स्नेह एवं आशीर्वाद से उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनने का मौक़ा मिला है तभी जाकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश के लिए कुछ करने का मौक़ा मिला है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष जी द्वारा क्षेत्र में किए गए कार्यों एवं विभिन्न उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि प्रेम चंद अग्रवाल  ने गंगा की निर्मलता व स्वच्छता के लिए, क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने, बिजली, पानी की समस्याओं का निस्तारण करने एवं केंद्र की योजनाओं का लाभ दिलवाने के संबंध में अतुलनीय कार्य किए हैं।
इस अवसर पर प्रदीप धसमाना ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विधानसभा सत्रों को अनुशासन पूर्वक ढंग से चलाया गया है सत्र के दौरान ऐसे कई कार्य हुए हैं जो इतने सालों में विधानसभा सत्र में पहली बार हुआ ।श्री अग्रवाल को सभी कार्यालयों में बाबा भीमराव अम्बेडकर के चित्र लगवाने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ है।
इस अवसर पर  चेतन शर्मा, कुसुम कंडवाल, उषा रावत, स्नेह लता शर्मा, अनीता ममगाई, कपिल गुप्ता, इंद्र कुमार गोदवानी, कविता शाह, जितेंद्र अग्रवाल, पंकज शर्मा, अनीता प्रधान, अनीता तिवारी, अनिता बहन, विपिन पंथ, भगतराम कोठारी, शंभू पासवान, चारु माथुर कोठारी ,संजीव चौहान ,सुमित पवार, शिव कुमार गौतम ,राजकुमारी जुगरान, रमा रावत ,जयंती ,किशोर शर्मा ,सुरेंद्र मोगा ,सचिन अग्रवाल ,बीना देवी, कमला नेगी ,अमनकुकरेती ,रविंद्र रमोला आदि सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। मंच का संचालन प्रदीप धसमाना ने किया।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES