Friday, November 22, 2024
Homeउत्तराखंडवित्त मंत्री प्रकाश पन्त को अंतिम विदाई देने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची उत्तराखण्ड...

वित्त मंत्री प्रकाश पन्त को अंतिम विदाई देने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची उत्तराखण्ड सरकार।

देहरादून 8 जून 2019 (हिमालयन डिस्कवर)

तिरंगे में लिपटा संसदीय कार्य मंत्री व वित्त मंत्री प्रकाश पन्त का पार्थिक देह आज स्पेशल विमान से अमेरिका से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया। जहां उनके पार्थिक देह को विमान से उतारने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत सहित उनके कैबिनेट के मंत्रीगणों ने कांधा दिया।

बेहद गमगीन माहौल के साथ इस मृदु भाषी व्यक्तित्व की पार्थिक देह के अंतिम दर्शन के लिए यहां जनसैलाव उमडा था। वहीं जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के SDRF भवन परिसर में स्व. प्रकाश पंत के पार्थिव शरीर पर पुष्पमालाएं चढ़ाकर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री व मंत्री, विधायक गणों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। अश्रुपूरित आंखों से उनकी अंतिम विदाई धुन के साथ पूरे मन्त्रिमण्डल ने उन्हें अंतिम यात्रा की सलामी देकर विदा किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन हैलीकॉप्टर में उत्तराखण्ड सरकार के सभी मंत्री स्व. प्रकाश पन्त के पार्थिक शरीर के साथ पिथौरागढ़ के लिए रवाना हो गए हैं जहां उन्हें उनके पैतृक चिताग्नि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोशल साइट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि 3 दशक के साथी को इस तरह अंतिम विदाई देकर मन अत्यंत व्यथित है। आप सदैव यादों में रहोगे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES