देहरादून 5 जून 2019 (हि. डिस्कवर)।
- प्रकाश पंत के सम्मान में प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक !
- गुरूवार 6 जून को प्रदेश में एक दिन के राजकीय अवकाश की घोषणा !
यह सचमुच पूरे प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है! संसदीय कार्य, विधायी, भाषा, वित्त, आबकारी, पेयजल एवं स्वच्छता, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री प्रकाश पन्त जोकि फेफड़े के कैंसर का इलाज करने अमेरिका गए थे उनका निधन हो गया है! उन्हें भी इस बिमारी का पता तब चला था जब विगत
18 फरवरी 2019 को बजट पेश करते हुए भी उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत की तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके चलते वो पूरा बजट भाषण भी नहीं पढ़ पाए थे। विधानसभा में बजट भाषण पढ़ते हुए उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और वो कुर्सी पर बैठ गए थे। ऐसा लगा था जैसे वें बेसुध हो गए हैं। तत्काल उन्हें सदन से बाहर ले जाया गया था और विधानसभा में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उनका परीक्षण किया था।
तब से लेकर लगातार अस्वस्थ होने के बावजूद भी वे अपने कार्य के प्रति पूरी जबाबदेही के साथ कार्य करते रहे! चुनाव आचार संहिता के समाप्त होने के बाद वे जब दिल्ली में इलाज करवा रहे थे तब उनके लगातार गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए उत्तराखंड सरकार कार्यनियमावली नियम-3 में संसोधन कर दिया गया जिसके चलते उनके सारे विभाग मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा अपने पास रख लिए गए!
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने जताया गहरा दुःख!
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने उत्तराखंड सरकार के वित्त मंत्री श्री प्रकाश पंत के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है । राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने दुःख की इस घड़ी में मृतक की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है । अपने शोक संदेश में राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि स्वर्गीय प्रकाश पंत जी एक अत्यंत मृदुभाषी ,मिलनसार , लोकप्रिय राजनेता थे । श्री प्रकाश पंत एक बेहद सक्षम और कुशल प्रशासक थे । वे जनता के बीच अत्यंत लोकप्रिय थे और सामाजिक सरोकारों से हमेशा जुड़े रहते थे । उन्होंने उत्तराखंड की राजनीति में अपना एक विशेष स्थान बनाया था । उनके निधन से उत्तराखंड की अपूरणीय क्षति हुई है । राज्यपाल ने गुरुवार को अपनी सभी मुलाकातें और बैठकें रद्द कर दी हैं।
मुख्यमंत्री बोले मैने अपना छोटा भाई खो दिया!
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश के वित्त मंत्री श्री प्रकाश पंत के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शान्ति तथा शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने अपने शोक संदेश में कहा कि प्रकाश पंत के रूप में आज उन्होंने अपना छोटा भाई खो दिया है। प्रकाश पंत केवल एक राजनेता के तौर पर नहीं बल्कि आकर्षक व्यक्तित्व के धनी प्रकाश की कमी सदैव खलेगी। सदन में सबको साथ लेकर चलने की उनकी कुशलता, वित्तीय मामलों का ज्ञान और विपक्ष के हर तीखें वार का एक मीठी मुस्कान से जवाब देना, ये सब अब उनकी यादों में रहेगा। शांत, सौम्य और सरल स्वभाव के धनी प्रकाशजी ने अपने लम्बे राजनैतिक जीवन में प्रदेश के गठन और बाद में प्रदेश को एक नई दिशा देने में बड़ी भूमिका निभायी। उनके निधन से प्रदेश एवं हमारे भाजपा संगठन ने एक बहुत बड़ा व्यक्तित्व को खो दिया।
मुख्यमंत्री ने स्व0 प्रकाश पंत के सम्मान में प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक तथा गुरूवार 6 जून को प्रदेश में एक दिन के राजकीय अवकाश की घोषणा की है।
मदन कौशिक ने कहा निधन की सूचना पाकर आहत हूं!
शासकीय प्रवक्ता/ नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने अपने सन्देश कहा है कि उत्तराखंड की राजनीति के सबसे प्रिय एवं मेरे वरिष्ठ साथी कैबिनेट सदस्य, प्रकाश पंत जी के आकस्मिक निधन की सूचना पाकर आहत हूं|
ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी से लड़ने की शक्ति दे| दुख की घड़ी में पूरा प्रदेश एवं भारतीय जनता पार्टी उनके परिवार के साथ है|
प्रकाश पन्त ने प्रदेश के हित को सर्वोपरि रखा- प्रेम चंद अग्रवाल
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जी ने कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया । अग्रवाल ने श्री पंत के निधन को प्रदेश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया । विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि श्रीप्रकाश पंत का लंम्बा संसदीय जीवन का अनुभव रहा है उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष से लेकर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री तक के सफर में उन्होंने हमेशा प्रदेश के हित को सर्वोपरि रखा । उन्होंने हमेशा सदन एवं सदन के बाहर उत्तराखंड के हितों के लिए संघर्ष किया है । श्री पंत जी सरल एवं सौम्य स्वभाव की प्रतिमूर्ति थे ।
विधान सभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा है कि मुझे व्यक्तिगत रूप से भी श्री पंत जी का सहयोग मिलता रहा, उनके संसदीय ज्ञान को हमेशा याद रखा जाएगा । श्री अग्रवाल ने परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा है कि ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिवार को इस असीम दुख की घड़ी से उभरने के लिए शक्ति प्रदान करें ।
उत्तराखंड सरकार के मंत्री सुबोध उनियाल, धनसिंह रावत, रेखा आर्या ,यशपाल आर्य ,सतपाल महाराज , हरक सिंह रावत, ने अपने सन्देश में शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रकाश पंत जी के आकस्मिक निधन की सूचना अत्यंत दुखद है।
वहीँ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने निर्णय लिया है कि दिनांक 6 जून 2019 को उत्तराखंड विधानसभा देहरादून में प्रातः 9:30 बजे शोक सभा का आयोजन किया जाएगा!