Tuesday, August 19, 2025
Homeउत्तराखंडविंटर डेस्टिनेशन! -- लोहजंग - भेंकलताल - ब्रहमताल ट्रैक बना पर्यटकों की...

विंटर डेस्टिनेशन! — लोहजंग – भेंकलताल – ब्रहमताल ट्रैक बना पर्यटकों की पहली पसंद, हर दिन पहुँच रहे है सैकड़ों पर्यटक।


(ग्राउंड जीरो से संजय चौहान)

 
इस साल लंबे अरसे बाद हुई भारी भारी बर्फवारी नें पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं। बर्फवारी के बाद भले ही पहाड़ के लोगों की दुश्वारियों में इजाफा हुआ हो परंतु पहाड़ों की सैर करने वाले पर्यटकों की बांछे खिली हुई है। भारी बर्फवारी के बाद पर्यटक इन दिनों पहाड़ों का रूख करने लगे है। जिससे स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे है। भारी बर्फवारी के बाद चमोली के औली के बाद देवाल ब्लाक के लोहजंग से भेंकलताल – ब्रहमताल ट्रेक इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। हर दिन सैकड़ों पर्यटक यहां की खूबसूरती का आनंद लेने यहां आ रहे है।

रूपकुंड ब्रह्मताल ट्रैकिग गाइड हीरा सिंह गढवाली ने बताया की इस बार भारी बर्फवारी होने से देश के कोने कोने से पर्यटक यहाँ पहुँच रहे है। यहाँ की खूबसूरती देखकर हर कोई हतप्रभ है। सरकार को चाहिए की लोहजंग – भेंकलताल – ब्रहमताल ट्रैक को विकसित करने के लिए दीर्घकालीन योजनाओं को अमलीजामा पहनाये। जिससे न केवल पर्यटन बढेगा अपितु रोजगार के अवसर भी बढेंगे।

वास्तव में देखा जाय तो लंबे अरसे बाद हो रही भारी बर्फवारी शुभ संकेत है। इससे जहां पानी की कमी दूर होगी वहीं किसानों के लिए संजीवनी। बर्फवारी से देवाल घाटी में पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे है। विंटर डेस्टिनेशन के रूप में आज लोहजंग – भेंकलताल – ब्रहमताल पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। पर्यटकों की आमद होने से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहें है। आशा की जानी चाहिए की आने वाले दिनों मे ये ट्रैक विश्व के मानचित्र पर अपनी चमक बिखेरेगा। अगर आप भी पहाड़ों मे बर्फवारी का लुत्फ और कुदरत के खूबसूरत नजारों का आनंद लेना चाहते हो तो चले आइये चमोली के बेहद खूबसूरत विंटर डेस्टिनेशन लोहजंग – भेंकलताल – ब्रहमताल ट्रैक!

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES