Friday, August 22, 2025
Homeउत्तराखंडवरिष्ठ पत्रकार दानिश खान की हृदयघात से मौत।

वरिष्ठ पत्रकार दानिश खान की हृदयघात से मौत।

देहरादून (हि. डिस्कवर) ।

हल्द्वानी के वरिष्ठ पत्रकार दानिश खान के आकस्मिक निधन पर पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गयी । प्रदेश के सभी पत्रकार संगठनों के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत , मंत्री डॉ हरक सिंह रावत , अरविंद पांडेय , यशपाल आर्य , डर धन सिंह रावत , नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा ह्रदयेश आदि ने गहरा शोक जताया है ।

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने वरिष्ठ पत्रकार एवं श्रमजीवी पत्रकार यूनियन नैनीताल के जिला अध्यक्ष दानिश खान के निधन पर शोक प्रकट किया।
अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा है कि दानिश खान ने जीवन पर्यंत सामाजिक सरोकारों को समर्पित होकर पत्रकारिता की है।

उन्होंने हमेशा सच को सच लिखने का साहस किया है । प्रेम चन्द अग्रवाल ने स्वर्गीय दानिश के निधन को पत्रकारिता जगत की अपूर्ण क्षति बताया ।

उधर स्व0 दानिश खांन शासन से मान्यता प्राप्त पत्रकार के हृदयाघात से आकस्मिक निधन पर हल्द्वानी मीडिया सेन्टर मे उनकी आत्मा की शान्ति के शोक सभा कर दो मिनट का मौन रखा गया।

मुख्य मंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट ने भी मुख्यमंत्री की ओर से शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि उनके परिवार को इस दुख की घडी सहन करने की ईश्वर शक्ति दे। शोक सभा में दो मिनट का मौन रखा गया। शोक सभा में उपनिदेशक सूचना योगेश मिश्रा, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी गोविन्द सिह बिष्ट,सुधीर कुमार, मोहन फुलारा, एमसी जोशी, पवन नेगी, आनसिह, भुवन चन्द्र, पत्रकार गुड्डू रजवार,सुरेश पाठक, गिरीश भटट, दानिश खांन, गोविन्द पाटनी आदि मौजूद थे।
स्व0 दानिश खांन के आकस्मिक निधन पर जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES