Friday, April 4, 2025
Homeउत्तराखंडलक्ष्य के सापेक्ष बहुत कम प्रस्ताव प्राप्ति पर मुख्य सचिव ने नाराजगी...

लक्ष्य के सापेक्ष बहुत कम प्रस्ताव प्राप्ति पर मुख्य सचिव ने नाराजगी जताई।

हरादून 01 अगस्त, 2019 (हि. डिस्कवर)
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में नाबार्ड से वित्त पोषित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। नाबार्ड की हाई पावर कमिटी के दौरान वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिये निर्धारित ₹440.00 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष विभिन्न विभागों द्वारा मात्र ₹101.17 करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य सचिव ने सभी विभागों को शेष प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की धीमी गति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए सभी विभागों को कार्य प्रणाली में बदलाव लाकर योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के पूर्ण होने पर जिन विभागों द्वारा प्रोजेक्ट कम्प्लीशन सर्टिफिकेट (पीसीसी) नाबार्ड को उपलब्ध नहीं कराए गए हैं, उन्हें शीघ्र उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने विभागों को यह भी निर्देश दिए कि सभी विभाग नाबार्ड से संस्तुतियों, भुगतान, धीमी गति से चल रही परियोजनाओं, प्रोजेक्ट कम्प्लीशन सर्टिफिकेट आदि के सम्बन्ध में प्रत्येक माह बैठक कर परियोजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का निराकरण करें।

इस अवसर पर सचिव डॉ. भूपेन्द्र कौर औलख, अमित नेगी, आर.मीनाक्षी सुन्दरम, मुख्य महाप्रबन्धक नाबार्ड सुनील चावला सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES