Monday, December 23, 2024
Homeउत्तराखंडरोबोटिक सर्जरी से एम्स में हुआ 5 माह के बच्चे की गुर्दे...

रोबोटिक सर्जरी से एम्स में हुआ 5 माह के बच्चे की गुर्दे की नली का सफल इलाज।

ऋषिकेश 19 अगस्त 2019 (हि. डिस्कवर)

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग की टीम ने पांच माह के बच्चे के गुर्दे की नली में रुकावट की रोबोटिक सर्जरी में सफलता प्राप्त की है। संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने सफल सर्जरी के लिए चिकित्सकीय टीम की सराहना की है। निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत ने बताया ​कि संस्थान के बाल शल्य चिकित्सा विभाग में बीते करीब एक साल से बच्चों के जटिलतम ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए जा रहे हैं। जिसके तहत अब तक करीब 30 ऑपरेशन किए जा चुके हैं। जिनमें पेल्वियूरेटिक ऑब्सट्रक्शन, कोलेडोकल सिस,हाईडेटिड सिस,स्यूडोपैनक्रिएटिक सिस, पाइलोरिक स्टेनो सिस, विल्म्स ट्यूमर,यूरिट्रिक रिइमप्लांटेशन आदि शामिल हैं। बाल शल्य चिकित्सा विभाग के डा. रजत पिपलानी ने बताया कि रुड़की निवासी परिजन पांच माह के बच्चे के पेट के बाईं तरफ सूजन व बुखार की समस्या को लेकर ऋषिकेश एम्स पहुंचे, जहां बाल शल्य चिकित्सा विभाग ने बच्चे की संपूर्ण जांच कराई। जांच के बाद बच्चे के पेट के बाईं तरफ गुर्दे में अत्यधिक सूजन पाई गई। जो कि पेल्वियूरेटिक ऑब्सट्रकसन पीयूजेओ नामक बीमारी (गुर्दे के पाइप में जन्मजात रुकावट) के कारण बनी थी। जिससे किडनी में पेशाब रुकने के कारण सूजन आ जाती है और कार्य करने की क्षमता कम हो जाती है। बाल शल्य चिकित्सा विभाग के सह आचार्य डा. रजत ने बच्चे के परिजनों को इस बीमारी के बारे में अवगत कराया और शल्य चिकित्सा कराने का सुझाव दिया।

अमूमन यह ऑपरेशन बच्चे के पेट में चीरा लगाकर या दूरबीन विधि द्वारा किया जाता है, मगर बच्चे की स्थिति के मद्देनजर चिकित्सक ने इस केस में ऑपरेशन को रोबोटिक सर्जरी की सहायता से दूरबीन विधि द्वारा कराने की सलाह दी,जिससे नवजात के पेट में बड़ा चीरा नहीं लगाना पड़े। इसके बाद डा. पिपलानी ने चिकित्सकीय टीम के सहयोग से बच्चे के बाएं गुर्दे की नली में रुकावट की सफल पाईलोप्लास्टी ऑपरेशन रोबोटिक सर्जरी की। उन्होंने बताया कि पांच माह के छोटे शिशु की रोबोटिक सर्जरी की सहायता से दूरबीन विधि द्वारा जटिल सर्जरी की जा सकती है।

चिकित्सक ने बताया कि एम्स संस्थान में निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत की देखरेख में करीब एक साल से बाल शल्य चिकित्सा विभाग द्वारा रोबोटिक सर्जरी की जा रही है। सफल सर्जरी को अंजाम देने वाली टीम में बाल शल्य चिकित्सा विभाग के डा. मनीष कुमार गुप्ता, डा. सुनील, एनेस्थिसिया विभाग के डा. वाईएस पयाल, डा. डीके त्रिपाठी आदि शामिल थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES