Sunday, October 20, 2024
Homeउत्तराखंडरोबोटिक विधि द्वारा कैंसर के दो जटिल सर्जरी ।

रोबोटिक विधि द्वारा कैंसर के दो जटिल सर्जरी ।

ऋषिकेश 23 अगस्त 2019 (हि. डिस्कवर)। अ​खिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में पहली लाइव रोबोटिक यूरोलॉजी कांफ्रेंस विधिवत शुरू हो गई। जिसमें रोबोटिक विधि द्वारा कैंसर के दो जटिल सर्जरी भी सफलतापूर्वक की गई। कांफ्रेंस में देश-विदेश से जुटे विशेषज्ञों ने व्याख्यानमाला प्रस्तुत की व अपने अनुभव साझा किए।

एम्स ऋषिकेश में प्रथम लाइव रोबोटिक यूरोलॉजी कांफ्रेंस का संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत ने कहा कि अच्छा चिकित्सक बनने के लिए बुद्धिमत्तागुणक आईक्यू से अधिक भावनात्मक गुणक पर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है। पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने बताया कि संस्थान में अभी तक रोबोटिक सर्जरी मुख्यरूप से पांच विभागों यूरोलॉजी, गाइनीकोलॉजी, ईएनटी, पीडियाट्रिक सर्जरी एवं जरनल सर्जरी विभाग द्वारा की जा रही है। उन्होंने सम्मेलन में देश-विदेश से आए अतिथि चिकित्सकों का स्वागत किया। इस अवसर पर निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने संस्थान में रोबोटिक सर्जरी का कार्य सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने के लिए पीजीआई चंडीगढ़ के यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डा. एके मंडल का धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्हें एम्स संस्थान की ओर से सम्मानित किया।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि निदेशक एसजीपीजीआई लखनऊ डा. राकेश कपूर ने अपने व्यक्तव्य में एम्स ऋषिकेश की प्रगति व सफलतापूर्वक संचालन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि रोबोट जैसी तकनीक का उपयोग विवेकपूर्ण तरीके से करना चाहिए। इस अवसर पर एम्स के यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डा. अंकुर मित्तल ने बताया कि शुक्रवार को एक मूत्राशय कैंसर और एक प्रोस्टेट कैंसर ग्रस्त मरीज की रोबोटिक पद्धति से जटिल सर्जरी की गई। उन्होंने बताया कि इस सर्जरी को अंतरराष्ट्रीय रोबोटिक सर्जन प्रो. डेविड गिल्लाट एवं नेशनल फैकल्टी डा. सुधीर रावल ने अंजाम दिया। साथ ही दोनों चिकित्सकों ने व्याख्यान के जरिए अपने अनुभव साझा किए।

इस अवसर पर डीन एकेडमिक प्रो.सुरेखा किशोर, एमएस डा.ब्रह्मप्रकाश, डीन स्टूडेंट्स वैलफेयर प्रो.मनोज गुप्ता, प्रो. किम जैकब मैमन, डा. सुनील कुमार,डा. विकास कुमार पंवार, डा. शिवचरण नावरिया, डा. तुषार नारायण आदित्य, डा. सतीश,डा. दीपक व एनेस्थिसिया डा. निश्चित ने सहयोग किया।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES