रुद्रप्रयाग 4 अप्रैल 2020 (हि. डिस्कवर)।
कहते हैं माँ की आत्मा से तभी किसी के लिए बददुआ फूटती है जब वह अपने देश, परिवार व बच्चों का अहित होता देखती है और बेबस लाचार कुछ कर नहीं सकती। ऐसा ही कुछ विगत 3 अप्रैल को रुद्रप्रयाग जिले की नाट्यकर्मी/रँगकर्मी लक्ष्मी शाह ने भी किया।
लक्ष्मी शाह ने टीवी न्यूज चैनल्स पर जब से यह खबर सुनी कि निजामुददीन मरकज में शामिल हुए तबलीगी जमात के जिन लोगों पर कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाया गया है व उन्हें इलाज के लिए रखा गया है वे इलाज करने जा रहे डॉक्टर्स व नर्सेज पर थूक रहे हैं तब वह अपने को संयमित न रख पाई।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फेसबुक पर ही अपनी भावनाएं ट्वीट करते हुए लिखा है कि-“माननीय प्रधानमंत्री जी मैंने जो इस बार 41000 रुपये टैक्स भरा है, कृपया वो पैसा उन गद्दारों के इलाज पर खर्च न करें जो डॉक्टर व पुलिस पर थूकते हैं। आपको भारतमाता की सौंगध।”
श्रीमती लक्ष्मी शाह ने भले ही यह सब आवेश में आकर लिखा हो लेकिन बात पते की लिख डाली क्योंकि जो लोग अपनी जान की तो छोड़िए दूसरे की जान की भी परवाह नहीं कर रहे ऐसे लोगों के इसके अलावा और किया भी क्या जा सकता है। यह भावुक अपील अपने आप में एक अलग किस्म का संदेश किसी मातृशक्ति के माध्यम से प्रेषित किया गया है।