Monday, October 20, 2025
Homeउत्तराखंडरुद्रप्रयाग की लक्ष्मी शाह ने दी प्रधानमंत्री को देश की सौगंध। कहा...

रुद्रप्रयाग की लक्ष्मी शाह ने दी प्रधानमंत्री को देश की सौगंध। कहा मेरे जमा टैक्स के पैसे का एक भी अंश गद्दारों के इलाज पर खर्च न हो।

रुद्रप्रयाग 4 अप्रैल 2020 (हि. डिस्कवर)।

कहते हैं माँ की आत्मा से तभी किसी के लिए बददुआ फूटती है जब वह अपने देश, परिवार व बच्चों का अहित होता देखती है और बेबस लाचार कुछ कर नहीं सकती। ऐसा ही कुछ विगत 3 अप्रैल को रुद्रप्रयाग जिले की नाट्यकर्मी/रँगकर्मी लक्ष्मी शाह ने भी किया।

लक्ष्मी शाह ने टीवी न्यूज चैनल्स पर जब से यह खबर सुनी कि निजामुददीन मरकज में शामिल हुए तबलीगी जमात के जिन लोगों पर कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाया गया है व उन्हें इलाज के लिए रखा गया है वे इलाज करने जा रहे डॉक्टर्स व नर्सेज पर थूक रहे हैं तब वह अपने को संयमित न रख पाई।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फेसबुक पर ही अपनी भावनाएं ट्वीट करते हुए लिखा है कि-“माननीय प्रधानमंत्री जी मैंने जो इस बार 41000 रुपये टैक्स भरा है, कृपया वो पैसा उन गद्दारों के इलाज पर खर्च न करें जो डॉक्टर व पुलिस पर थूकते हैं। आपको भारतमाता की सौंगध।”

श्रीमती लक्ष्मी शाह ने भले ही यह सब आवेश में आकर लिखा हो लेकिन बात पते की लिख डाली क्योंकि जो लोग अपनी जान की तो छोड़िए दूसरे की जान की भी परवाह नहीं कर रहे ऐसे लोगों के इसके अलावा और किया भी क्या जा सकता है। यह भावुक अपील अपने आप में एक अलग किस्म का संदेश किसी मातृशक्ति के माध्यम से प्रेषित किया गया है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES