Wednesday, July 16, 2025
Homeदेश-प्रदेशरासायनिक गैस रिसाव से 10 मरे, 800 अस्पताल में भर्ती।

रासायनिक गैस रिसाव से 10 मरे, 800 अस्पताल में भर्ती।

विशाखापत्तनम 7 मई 2020 (हि. डिस्कवर)

आज विशाखापट्टनम के वेंकटपुरम गाँव के निकट स्थित LG पॉलीमर्स से स्टायरीन(इथाइल बेंजीन केमिकल फार्मूला C6H5CH=CH2 ) गैस के सुबह 2 बजकर 30 मिनट पर रिसाव होने से अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 10 नागरिकों की मृत्यु हो गयी है एवं करीब 5000 हज़ार नागरिकों में इसके असर से उल्टी,दम घुटने एवं चक्कर आने के लक्षण के कारण उन्हें हॉस्पिटल में पहुँचाया गया है।कुछेक लोगों को वेंटिलेटर पर रखा गया है।

LG पॉलीमर्स की तरफ से बताया गया है कि कोविड 19 के कारण जारी लॉकडाउन पर, लॉक डाउन-3.0 से मिली छूट के आधार पर कंपनी द्वारा आज थर्सडे से काम शुरू करवाने के लिए मशीन की तैयारी करते हुवे गैस का रिसाव 3 km के दायरे में हुवा जिसको आज 9 बजे तक नियंत्रित कर दिया गया।

इस घटना ने भोपाल मे यूनियन कार्बाइड से निकली MIC(Methyl iso cyanide)गैस कांड की याद दिला दी जिसमें हजारों लोगों की मृत्यु छुवी थी और लाखों लोग प्रभावित हुवे।

ज्ञात हो कि इस रसायन गैस के लीक होने से तीन किलोमीटर तक के इलाके प्रभावित हुआ है।
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एलजी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीक हो गई। आरआर वेंकटपुरम गांव में गुरुवार की सुबह हुई इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 800 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। फिलहाल गैस के रिसाव पर काबू पा लिया गया है।
रिपोर्ट-मनमोहन डिमरी

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES