Saturday, December 21, 2024
HomeUncategorizedराष्ट्रपति 3 नवंबर को आएंगे पतंजलि योगपीठ हरिद्वार ।

राष्ट्रपति 3 नवंबर को आएंगे पतंजलि योगपीठ हरिद्वार ।

देहरादून 25 अक्टूबर, 2018 (हि. डिस्कवर)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। राष्ट्रपति 3 नवंबर 2018 को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में आयोजित ज्ञान कुम्भ में मुख्य अतिथि रहेंगे। इसके बाद एम्स ऋषिकेश के दीक्षांत समारोह में उपाधि और मेडल वितरण करेंगे। राष्ट्रपति 3 नवंबर शाम को देहरादून आ जाएंगे। यहां आशियाना में रात्रि विश्राम करने के बाद  4 नवंबर को वापस दिल्ली चले जायेंगे।

इस सिलसिले में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने राष्ट्रपति आगमन के तैयारियों की समीक्षा की।उन्होंने कारकेड प्लान, डायस प्लान,सुरक्षा, चिकित्सा, परिवहन, बिजली, पानी आदि व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। फूल प्रूफ इंतजाम के लिए संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी।

बैठक में डीजीपी अनिल रतूड़ी, प्रमुख सचिव गृह आनंद बर्धन, सचिव प्रोटोकॉल हरबंश सिंह चुघ, एडीजी अशोक कुमार, एमडी जीएमवीएन ज्योति नीरज खैरवाल, डीएम देहरादून, हरिद्वार, एसएसपी देहरादून, हरिद्वार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES