Friday, December 27, 2024
Homeउत्तराखंडराज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिले- रघुनाथ...

राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिले- रघुनाथ सिंह चौहान

अल्मोड़ा 28 अगस्त 2019(हि. डिस्कवर) 

ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को लाभ आम लोगों को यथा समय मिले इसका विशेष ध्यान रखना होगा। यह निर्देश विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने आज अपने भ्रमण के दौरान विकास खण्ड हवालबाग के पाखुडा में जनसमस्याओं की सुनवाई के दौरान अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, सड़क, उज्जवला योजना सहित अन्य योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ पात्र लोगांे को मिले इसके लिये टीम भावना से कार्य करना होगा।

विधान सभा उपाध्यक्ष ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी समस्यायें रखी जाती है उनका निस्तारण यथा समय हो सके इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा। भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई का विशेष ध्यान रखे की बात कही साथ ही पारम्परिक नौलों, धारो के संरक्षण व संर्वद्धन पर बल देने की बात कही। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में अनेक संक्रमण रोग फैलने की सम्भावना बनी रहती है इसलिये स्वास्थ्य विभाग पूर्ण सतर्कता के साथ कार्य करेंगे साथ ही पशुओं में भी अनेक बीमारियाॅ फैलने की सम्भावना बनी रहती है इसलिये समय-समय पर टीकाकरण का कार्य किया जाय।

इस दौरान उन्होंने उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी हवालबाग से अनेक योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और कहा कि यथा सम्भव समस्याओं को निदान किया जाय। भ्रमण के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बने समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। इस भ्रमण के दौरान उनके साथ खण्ड विकास अधिकारी पकज काण्डपाल सहित अनेक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

नगर पालिका स्वच्छता अभियान !

जिला प्रशासन व नगरपालिका द्वारा विशेष सफाई अभियान के अन्तर्गत आज विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के विशेष सहयोग से नगर पालिका क्षेत्र के राजपुरा वार्ड के नियाजगंज, नयालखोला, मल्ला दन्या, भ्यारखोला, धुनी मन्दिर और बाड़ी बगीचा आदि स्थानों में समस्त विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों, विभिन्न नोडल अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रातः विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान में नगरपालिका अध्यक्ष, जिलाधिकारी और निदेशक वीपीकेएस के अलावा वार्ड सभासद और विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इन स्थानों में स्वच्छता अभियान के तहत पालिका के कूडा वाहनों के द्वारा कूड़ा एवं मिटटी, मलुवा, घास तथा कांच आदि को हटाया गया और सफाई की गयी।
इस दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने भी इस सफाई अभियान में विभिन्न स्थानों से कूड़ा आदि उठाकर सहयोग किया। उन्होनें इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को सहभागिता करने को कहा।

इस दौरान नगर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि सभी लोगों को इस तरह के सफाई अभियानों में भागीदारी करनी चाहिए तभी यह कार्यक्रम सफल हो पायेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे विशेष सफाई अभियान का उद्देश्य लोगों को सफाई के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करना तभी हमारा शहर स्वच्छ हो पायेगा। इससे पूर्व उन्होने समस्त उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

इस विशेष सफाई अभियान में अपर जिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, निदेशक वीपीकेएस डा0 ए0 पटनायक, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनिता शाह, सभासद विजय पाण्डे, हेम चन्द तिवारी, मनीष जोशी, मुख्य पशुचिकित्साधिकरी रविन्द्र चन्द्रा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी, अधिकाशी अधिकारी नगर पालिका श्याम सुन्दर प्रसाद, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत गजेन्द्र कठैत, अधि0 अभि0 पीएमजीएसवाई के0सी0 आर्या, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 दीपांकर डेनियल, निर्मल चन्द्रा, सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह के अलावा विभिन्न अधिकारी कर्मचारी व नगपालिका आदि विभागों के लोग उपस्थित रहे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES