Saturday, November 23, 2024
Homeदेश-प्रदेशराज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने दिखाई फरीदाबाद-रामनगर बस सेवा को हरी झंडी।

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने दिखाई फरीदाबाद-रामनगर बस सेवा को हरी झंडी।

फरीदाबाद/नई दिल्ली (हि. डिस्कवर)

उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने आज फरीदाबाद से रामनगर हेतु सीधी बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। अनिल बलूनी इससे पूर्व गत 18 जुलाई को फरीदाबाद से कोटद्वार तक सीधी बस सेवा को हरी झंडी दिखा चुके हैं। 

 बाल भवन, फरीदाबाद से  बलूनी ने उक्त बस को हरियाणा परिवहन निगम के अधिकारियों व सैंकडों प्रवासी उत्तराखंडियों की उपस्थिति में रामनगर को रवाना किया। उक्त कार्यक्रम के बाद  बलूनी ने हरियाणा परिवहन निगम के अधिकारियों की उपस्थिति में फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल और बदरपुर बॉर्डर क्षेत्र के प्रवासी उत्तराखंडियों से फरीदाबाद से रामनगर तक बस के सुविधाजनक संचालन के समय पर चर्चा की। सभी की सहमति से बस सांय 8:00 बजे फरीदाबाद से रामनगर को रवाना होगी और प्रतिदिन प्रातः 11:00 बजे रामनगर से फरीदाबाद के लिए चलेगी। 

सांसद बलूनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने हरियाणा में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडियों की समस्या पर चर्चा की थी और फरीदाबाद से उत्तराखंड के मुख्य नगरों तक सीधी बस सेवा संचालन का अनुरोध किया था।  खट्टर ने आश्वस्त किया कि अगर अन्य बसों के संचालन की आवश्यकता होगी तो उन्हें भी प्रारंभ कराया जाएगा।

 साथ ही बलूनी ने फरीदाबाद में उत्तराखंड भवन हेतु भूमि स्वीकृत करने के लिए भी मुख्यमंत्री खट्टर के पर्वतीय समाज की ओर से आभार किया।


Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES