Monday, July 14, 2025
Homeउत्तराखंडराज्यपाल से की नवनियुक्त कुलपति डॉ. ओंकार सिंह ने भेंट, राज्यपाल ने...

राज्यपाल से की नवनियुक्त कुलपति डॉ. ओंकार सिंह ने भेंट, राज्यपाल ने कहा- विश्वविद्यालय जीरो करप्शन की पॉलिसी व अकादमिक शूचिता बनाकर रखी जाए

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) से बुधवार को राजभवन में उत्तराखण्ड तकनीकि विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति डॉ. ओंकार सिंह ने शिष्टाचार भेंट की। डॉ. सिंह इससे पूर्व मदन मोहन मालवीय तकनीकि विश्वविद्यालय, गोरखपुर एवं उत्तरप्रदेश तकनीकि विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे हैं।

राज्यपाल ने डॉ. ओंकार सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तकनीकि क्षेत्र में विश्वविद्यालय की बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय जीरो करप्शन की पॉलिसी व अकादमिक शूचिता बनाकर रखी जाए। राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही अपेक्षा की कि नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनें। उन्होंने कहा कि डिजिटल समाधान के द्वारा विश्वविद्यालय में पारदर्शिता बढ़ायी जाए।

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय इसी सत्र से नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए प्रतिबद्व है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित सतत विकास के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों का योगदान सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द शत प्रतिशत मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं विद्यार्थियों के अवलोकन हेतु ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगी। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में पारदर्शिता लायी जायेगी।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES