राजभवन देहरादून 01 अक्टूबर, 2019(हि. डिस्कवर)
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य से राज्य के मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक(चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन) श्री राजीव भरतरी ने मुलाकात की। श्री भरतरी ने वन्य जीव सप्ताह की जानकारी देते हुए राज्यपाल श्रीमती मौर्य को इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया। यह कार्यक्रम 03 अक्टूबर को राजभवन आॅडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा। श्री भरतरी ने राज्यपाल को एक पोस्टर भी भेंट किया जिसमें ग्रामीणों को वन्यजीवों से बचने हेतु आवश्यक टिप्स बताये गये हैं। यह पोस्टर वन विभाग द्वारा जनजागरूकता के लिए तैयार किया गया है।
वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम हेतु सहमति प्रदान करते हुए राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि वन्यजीव मानव समाज एवं पारिस्थितिकी तंत्र के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। आज प्रकृति से जो भी प्राप्त होता है उसकी अपनी महत्ता है। मानव, वन्यजीव, पेड़-पौधे सभी आपस में जुड़े हुए हैं। प्रकृति के संतुलन के लिए इनके मध्य सहअस्तित्व और सामंजस्य रखना ही होगा। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में ग्रामीणों तथा वन्यजीवों के मध्य संघर्ष की जानकारी भी प्राप्त की।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री रमेश कुमार सुधांशु भी उपस्थित थे।