Tuesday, January 27, 2026
Homeउत्तराखंडयूथ आइकन 2018...! बता मेरे यार सुदामा रे घणै दिनों

यूथ आइकन 2018…! बता मेरे यार सुदामा रे घणै दिनों

9 राज्यों से चयनित विशिष्ट प्रतिभाओं को  राज्यपाल उत्तराखंड करेंगी यूथ आइकॉन वाई. आई. नेशनल अवार्ड प्रदत्त  । 

देहरादून 10 नवम्बर 2018 (हि. डिस्कवर)

 

सचमुच यह मंच वर्तमान में इतना विशाल हो गया है कि पूरे देश के चुनिंदा नगीने आकर यहां सजते हैं और अपना गौरव समझते हैं। यूथ आइकन सम्मान से सम्मानित होना यकीनन एक ख्वाब के सच होने जैसे है। इस बार में पूरे देश भर से 34 ऐसी शख्सियतों का चयन यूथ आइकन टीम द्वारा किया गया है जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में अपनी अनूठी कार्यशैली के रूप में अपनी सबसे अलग पहचान बनाई है। इन्हीं में एक हरियाणवी बेटी विधि देशवाल भी है।

विधि देशवाल के नाम से अगर आप परिचित न हों तो “बता मेरे यार सुदामा रे, घणै दिनों में आया” गीत के बोल सुनते ही उस लड़की की छवि आपके दिलोदिमाग पर जरूर छा गयी होगी जो स्कूली पोशाक में अपनी सहेलियों के साथ अलग ही अंदाज में खूबसूरत चमकते दांतों की सभ्य मुस्कान ये अपने आगे के हल्के से छिटके दांतों के बीच जब स्वर लहरी बिखेरती है तो अन्तस् झकझोर लेती है। मन करता है काश…यह मेरी बेटी । मेरी बहन या मेरी रिश्तेदार होती।

लेकिन वर्तमान में विधि देशवाल सारे राष्ट्र की एक ऐसी बेटी ऐसी बहन है जिस पर हम सबको नाज है। विधि देशवाल के इस गीत को जहां फ़िल्म इंडस्ट्री ने भी फिल्माया है वहीं विधि इस गीत की फेम में महामहिम राष्ट्रपति के हाथों से सम्मानित हो चुकी है। यही नहीं वह देश के कई बड़े मंचों में यह सम्मान पा चुकी है।

यूथ आइकन 2018 द्वारा विधि देशवाल को भी सम्मानित किया जा रहा है जो उत्तराखण्ड की महामहिम राज्यपाल के हाथों सम्मानित होगी और पूरी उम्मीद है कि वह यह गीत भी यूथ आइकन के मंच से परफॉर्म करेंगी।

विधि देशवाल के बारे में बता दें कि वह हरियाणा के घिलौर गांव से और गीत में साथ देने वाली ईशा रूखी, शीतल, मनीषा और मुस्कान जसिया एवं रिंकू  सांघी गांव की रहने वाली है। विधि दसवीं, ईशा, मनीषा, मुस्कान, रिंकू  11वीं और शीतल 12वीं कक्षा में पढ़ रही है।

इस गीत को अभी तक दुनिया भर में करोड़ों लोग देख चुके हैं। ऐसे में विधि देशवाल यकीनन यूथ आइकन अवार्ड की सुर्खियों में होगी व कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी के बीच विधि को सुनने व देखने की उत्सुकता होगी।

ज्ञात हो  कि  यूथ आइकॉन के उत्तराखण्ड चैप्टर के अंतर्गत गुजरात, उत्तरप्रदेश, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र राज्य की विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्यों से समाज के सामने  आदर्श स्थापित करने वाली 34 प्रतिभाओं को यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

उक्त प्रतिभाओं को यह सम्मान महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड श्रीमती बेबी रानी मौर्य द्वारा 11 नवम्बर को सर्वे चौक स्थित आई आर डी टी आडोटोरियम में एक समारोह में प्रदान किया जाएगा।

समारोह 11 नवम्बर को प्रातः 10:00 बजे से प्रारम्भ होगा जिसमें विभिन्न स्थानीय एवँ आये हुए मेहमान कलाकरों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी जाएंगी।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES