Tuesday, October 21, 2025
Homeदेश-प्रदेशयूट्यूब बोला- रामायण की चौपाईयों पर टी सीरीज का कॉपीराइट! मैथिली ठाकुर...

यूट्यूब बोला- रामायण की चौपाईयों पर टी सीरीज का कॉपीराइट! मैथिली ठाकुर ने ट्वीट किया- बहुत्ते गज्जब…!

(हि. डिस्कवर डेस्क रिपोर्ट)

लीजिये साहब…खबरदार जो अब कोई हिन्दू सनातन धर्मी रामायण की युगों से चलती आ रही चौपाइयों को खुले मंच पर गाये! क्योंकि यूट्यूब ने इन चौपाइयों को गाने पर टी सीरीज के कॉपीराइट उल्लंघन का मामला बताया! यकीन न हो तो आप स्वयं ही बिहार के बेनीपट्टी, मधुबनी की उभरती गायिका मैथली ठाकुर का ट्वीट पढ़ सकते हैं जिसमें उन्होंने कहा है कि “जो हम सब के पूर्वज सालों से गाते आ रहे हैं, इस पर भी T Series का Copyright है! बहुत्ते गज्जब…!

ट्वीटर पर उनके इस ट्वीट को अभी तक 463 k लोग देख व सुन चुके हैं! भले ही एक दिन पूर्व किये उनके इस ट्वीट के बाद अभी तीन घंटे पहले उन्होंने “रघुपपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम” गाकर ट्वीट किया है लेकिन टी सीरीज द्वारा रामायण की चौपाईयों पर कॉपीराइट लगाना जैसी घटना प्रकाश में आते ही पूरे हिन्दुस्तान के सनातन धर्मी जनमानस में भारी रोष है! लोगों का कहना है कि मैथिली ठाकुर इस देश की ऐसी उभरती हुई कलाकारा हैं जो सेल्फ मेड हैं! ऐसे में एक उभरती गायिका का भविष्य चौपट करने की यह यूट्यूब या टी सीरीज की साजिश हो सकती है!

सुनने में आया है कि मैथिली ठाकुर द्वारा अपनी रामचरित मानस की चौपाइयां यूट्यूब से हटा दी गयी हैं लेकिन जिस चौपाई के साथ मैथिलि ने यह ट्वीट किया था वह अभी भी यूट्यूब पर मौजूद है! बिहार के अभिनेता शशांक ठाकुर की आत्महत्या के बाद यूँ बभी बॉलीवुड पर विगत दिनों से एक के बाद एक अंगुलियाँ उठ रही हैं! अब मैथिली के इस ट्वीट के बाद उठे आक्रोश के बाद टी-सीरीज विवादों में पड़ सकती है क्योंकि टी-सीरीज अपनी कम्पोज धुन पर तो कॉपीराइट उल्लंघन का मामला लगा सकती है ललेकिन रामचरित मानस की चौपाइयों पर कॉपीराइट लगाकर वह बड़े विवाद में फंस सकती है!

 

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES