Saturday, November 23, 2024
HomeUncategorizedमुख्य सचिव ने दिए लगातार बारिश के चलते आपदा प्रबन्धन तंत्र को...

मुख्य सचिव ने दिए लगातार बारिश के चलते आपदा प्रबन्धन तंत्र को हाई अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश!

देहरादून 28 अप्रैल 2018(हि. डिस्कवर)

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने लगातार हो रही बारिश और आगे भी बारिश जारी रहने के मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। इमीडियेट रिस्पांस सिस्टम (आईआरएस) को भी मुस्तैद कर दिया गया है। आईआरएस में सभी अधिकारियों के दायित्व पहले से ही निर्धारित है। संवेदनशील स्थानों पर तैनात एसडीआरएफ को भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है।
मुख्य सचिव खुद भी सभी जिलों के जिलाधिकारियों से फोन पर संपर्क कर पल-पल की खबर ले रहे हैं। कनेक्टिविटी, खाद्यान्न की स्थिति, राहत और बचाव कार्य की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। किसी भी आपदा की स्थिति में मिनिमम रिस्पांस टाइम के लिए अधिकारियों को सतर्क कर रहे हैं। जल भराव वाले स्थानों, सड़क मार्ग से कटे गाँव, नदी के किनारे बसी आबादी पर खास नजर बनाये रखने के निर्देश दे रहे हैं। मुख्य सचिव के लगातार निगरानी से जिलों में तैनात अधिकारी सजग हैं।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES