Thursday, August 21, 2025
HomeUncategorizedमुख्यमंत्री ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा...

मुख्यमंत्री ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की!

देहरादून 31 अक्टूबर, 2018 (हि. डिस्कवर)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क घंटा घर, देहरादून पहुंच कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने ‘‘रन फॉर यूनिटी’’ रैली में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की भव्य प्रतिमा का अनावरण व लोकार्पण किया गया है, यह विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी, जिसकी ऊंचाई 182 मीटर है। सरदार पटेल का स्वतंत्रता के संघर्ष तथा आजादी के बाद देश की एकता में महत्वपूर्ण योगदान है। सरदार पटेल ने देश की आजादी के बाद बिना एक खून की बूंद बहाए व बिना गोली चलाए 550 रियासतों का भारत में विलय किया तथा देश को एकता के सूत्र में बांधा। माननीय प्रधानमंत्री जी के विशेष प्रयासों से आज पूरा देश सरदार वल्लभभाई पटेल को याद कर रहा है।
वहीँ दूसरी ओर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने  सचिवालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ की शपथ दिलाई। उन्होंने शपथ दिलाई कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित रखेंगे तथा यह भी संकल्प दिलाया कि देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान सत्यनिष्ठा से करेंगे।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES