राजभवन देहरादून 13 मई, 2020 (हि. डिस्कवर)
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को प्रातः राजभवन में राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के मध्य कोरोना संकट और लाॅकडाउन से संबंधित राज्य सरकार के द्वारा उठाये गये कदमों, राज्य सरकार के विभिन्न प्रयासों एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
राज्यपाल को सेनिटाइजर बोतलें भेंट की।
दून इलेक्ट्रिकल मर्चेण्ट एसोशिएशन के सचिव माहेश्वरी और वाइल्डस्टोन कम्पनी सिडकुल के जी0एल0अग्रवाल ने राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य को 1000 एल्कोहल बेस्ड सेनेटाइजर बोतलें और दो फाॅग स्प्रेयर मशीनें भेंट की।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने सभी सेनेटाइजर बोतलें और फाॅग स्प्रेयर सचिव स्वास्थ्य के पास राज्य सचिवालय के कार्मिकों तथा सचिवालय के प्रयोग हेतु भेजने के निर्देश दिये। राज्यपाल ने श्री माहेश्वरी और श्री अग्रवाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज सेवी लोगों के कारण भारत में कोरोना संकट से लड़ने में बहुत सहायता मिली है।
राज्यपाल ने कहा कि सरकारी प्रयासों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों की भूमिका अत्यंत सकारात्मक रही है। लाॅकडाउन के 50 दिन बाद भी समाज सेवियों का उत्साह कम नहीं पड़ा है और हर व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार गरीब-जरूरतमंद लोगों की सहायता में लगा हुआ है। राज्यपाल ने सभी समाजसेवी संस्थाओं को धन्यवाद दिया है। इस अवसर पर अभिषेक सिन्हा सहित प्रतिनिधिमण्डल के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।