श्री श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्रजी का 131वां जन्मोत्सव रविवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। बंगला समुदाय के पुरूष व महिलाओं ने पारम्पिरक वेशभूषा में ठाकुर अनुकूल चन्द्रजी जी की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकाली। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सबको श्रीश्री ठाकुर अनूकुल चन्द्रजी के जन्मोत्सव की शुभकामनायें व बधाई दी। उन्होने कहा महापुरूष सबके लिए प्रेरणास्रोत होते हैं, वे किसी जाति, धर्मविशेष के नही होते इसीलिए आज हम बडी श्रद्धा से उनका जन्म दिन मना रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी के लिए बंगाल से बहुत बडी क्रान्ति हुई। खुदीराम बोस द्वारा भी अपना बलिदान दिया गया। हमें महापुरूषो के जीवन से प्रेरणा लेकर समाजहित मे कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 13 जिलो मे नये पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा रहा है। जनपद उधमसिह नगर मे बौर जलाशय को पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित किया जा रहा है और उसमे जल्द ही वाटर स्पोर्टर््स शुरू कराये जायेंगे। यहां पर्यटकों के आने से क्षेत्रीय लोगो को रोजगार मिलेगा। जनपद मे जो अन्य जलाशय है उन्हे भी विकसित किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा दिनेशपुर क्षेत्र के 04 विद्यालयों मे सामाजिक दायित्वो के अन्तर्गत सीएसआर फण्ड से आधुनिक बनाया जायेगा ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।
शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने ठाकुर अनुकूल चन्द्रजी के जन्मदिन पर सभी को शुभकामनाए दी। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के नेतृत्व मे प्रदेश का तीव्र विकास हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा ठाकुर अनुकूल चन्द्रजी का नाम अमर है जिस व्यक्ति के अच्छे विचार होते हैं वह हमेशा याद किये जाते हैं।
इस अवसर पर विधायक राजकुमार ठुकराल, प्रदीप चक्रवर्ती, प्रो0 आशीष घोष, डा0 जीवनेश दास, डा0 दीपांकर मण्डल, गोपाल सरकार, विष्णु वैद्य, चितरंजन राय, सुदर्शन सरकार, रोहिताश मलिक, कृष्णपद विश्वास, अरूण सरकार, पंकज राय, डा0 अमूल विश्वास, गोपाल महाराज, नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार, अनिता दूबे, हिमांशु सरकार सहित जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, एसएसपी डा0 केके वीके उपस्थित थे।
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.