धुमाकोट/ पौड़ी गढ़वाल 1 जून 2018 (हि. डिस्कवर)
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पौड़ी गढ़वाल के धूमाकोट के पास हुई बस दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये एवं घायलों को 50-50 हजार रूपये की राशि अभिलम्भ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। घायलों को नजदीकी अस्पतालों रामनगर, हल्द्वानी में भर्ती कराया जा रहा है। उन्होंने बस दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिये है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पौड़ी में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की है। केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने फोन के माध्यम से इस दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने जिला प्रशासन स्थानीय प्रशासन, पुलिस व एसडीआरएफ को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिये कि घायलों के हर संभव उपचार सुनिश्चित किया जाय। प्रशासन, पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र, दुर्घटना स्थल के लिये रवाना हो चुके है।
रेस्क्यू के लिये दुर्घटना स्थल के लिये भेजे गये हेलिकप्टर को मौसम खराब होने की वजह से रामनगर में एमरजेंसी लेडिंग कराया गया। घायलों को रामनगर लाकर हेलिकप्टर से हायर सेन्टर रेफर किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंहह रावत ने रामनगर अस्पताल में भर्ती धुमाकोट बस हादसे में घायल अंकित पुत्र श्री कुमार के स्वास्थ्य का हालचाल जाना और अस्पताल प्रशासन को अंकित के उचित उपचार के निर्देश दिए।
पौड़ी जिले के धूमाकोट के पास बस दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल बस सवार तीन यात्रियों को जिसमे दो बच्चे व एक किशोर को दुर्घटनास्थल से हेलीकॉप्टर के माध्यम से आज एम्स ऋषिकेश में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जिनके हाल जानने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी एम्स हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों एवम उनके परीजनो से कुशल-क्षेम पूछी।
बस हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों के उपचार के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी ने एम्स प्रशासन ऋषिकेश को निर्देशित करते हुए कहा है कि दुर्घटना में घायल यात्रियों का उचित परीक्षण एवं उपचार किया जाए ताकि वह शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जी ने बस हादसे में मृतकों के प्रति गहरा दुख प्रकट किया साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी हरि गीरी, डा. मुकेश त्रिपाठी, एम्स के जनसम्पर्क अधिकारी हरिश थपलियाल आदि सहीत अनेक लोग मौजुद थे ।