भारतीय वायुसेना के एक्स सर्विसमेन उत्तराखण्ड के दूरदराज गावों में युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देने तथा कृषि विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत तथा एयर वाईस मार्शल ओ0 पी0 तिवारी के मध्य गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में भारतीय वायुसेना व राज्य सरकार के मध्य विभिन्न मुद्दों व प्रभावी समन्वय पर चर्चा की गई। वीएसएम डाइरेक्टर जनरल एयरफोर्स नवल हाउसिंग बोर्ड, एयर वाईस मार्शल ओ0पी0 तिवारी ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि भारतीय वायुसेना के 30 लाख से भी अधिक एक्ससर्विसमैन पूरे देश के 700 से अधिक जिलो में है।
उत्तराखण्ड में भी बड़ी संख्या में सभी जिलों में भारतीय वायुसेना के एक्ससर्विसमैन मौजूद है। भारतीय वायुसेना के एक्ससर्विसमैन अपने सेवाकाल के श्रेष्ठ अनुभवों, प्रशिक्षण, ज्ञान व जानकारियों के माध्यम से उत्तराखण्ड के दूरस्थ पर्वतीय गांवों में युवाओं को विभिन्न तरह के कौशल प्रशिक्षण देने में सहायता कर सकते है। इसके साथ ही एयर वाईस मार्शल ने भारतीय वायुसेना के भूतपर्व सैनिकों के माध्यम से राज्य में ग्रामीण कृषि के विकास में कार्य करने रूचि जताई। मुख्यमंत्री व एयर वाईस मार्शल के मध्य देहरादून में नन्दा की चौकी के पास स्थित एयरफोर्स नवल हाउसिंग बोर्ड के 807 आवासीय फ्लैट्स में से रिक्त पड़े अवशेष 30 फ्लैट्स को आम जन को आवंटित किए जाने तथा आवासीय परिसर के पास नदी में सुरक्षा दीवार निर्माण पर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने एयर वाईस मार्शल को राज्य सरकार के ओर से हर संभव सहयोग एवं सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह भी उपस्थित थे।
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.