Monday, July 14, 2025
HomeUncategorizedमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने किये आरएसएस के संस्थापक डा. हेडगेवार की स्मृति स्थल...

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने किये आरएसएस के संस्थापक डा. हेडगेवार की स्मृति स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित !

नागपुर 7 फरवरी 2019 (हि. डिस्कवर)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने नागपुर प्रवास के दौरान राष्ट्रीय स्वंय सेवक के संस्थापक डा. केशव राव बलिराम हेडगेवार की स्मृति स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने श्री हेडगेवार को महान क्रान्तिकारी, सामाजिक सद्भाव एवं प्रजातांत्रिक के मूल्यों के प्रबल हिमायती तथा महान राष्ट्रवादी बताया। उन्होंने कहा कि उनके सिद्वान्त हमें सदैव प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने नागपुर में ही राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के द्वितीय सरसंघ चालक भी माधव सदाशिव राव गोवलकर ’’श्री गुरूजी’’ की स्मृति स्थल पर भी पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। उन्होने हा कि ’’श्री गुरूजी’’ ने अस्पृश्यता के विरूद्व समरसता की मुहिम चलाने के साथ ही समाजिक विषमता को दूर करने की शिक्षा दी। वे सर्वधर्म समभाव के प्रतीक थे। आध्यात्मिक विचारों के धनी भी गुरूजी स्वदेशी के भी परम हिमायती रहे।  

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES