देहरादून 23 अक्टूबर, 2018 (हि. डिस्कवर)
उत्तराखंड भ्रमण पर पहुंचे जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुला ने मुख्यमंत्री आवास पहुँच कर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से शिष्टाचार भेंट की, वहीँ दूसरी ओर मुख्यमंत्री द्वारा अर्जुन पुरस्कार विजेता पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार को सम्मानित किया।
रूद्रपुर, जनपद उधमसिंह नगर निवासी मनोज सरकार पैरा बैडमिंटन की विश्व रैंकिंग में नंबर एक शटलर हैं।
मनोज सरकार को पैरा बैडमिंटन एस एल श्रेणी में 2018 के अर्जुन पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। यह उत्तराखण्ड को पैरा बैडमिंटन में प्राप्त प्रथम अर्जुन अवॉर्ड है। मुख्यमंत्री ने मनोज सरकार के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
श्री केदार बद्री मानव श्रम समिति के प्रतिनिधिमण्डल ने भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की व विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया है!