Monday, December 1, 2025
HomeUncategorizedमानव - वन्य जीव संघर्ष रोकने के लिए जनप्रतिनिधियों से संवाद संगोष्ठी...

मानव – वन्य जीव संघर्ष रोकने के लिए जनप्रतिनिधियों से संवाद संगोष्ठी !

ऋषिकेश/देहरादून 17 जुलाई 2018 (हि. डिस्कवर)

रायवाला क्षेत्र में मानव वन्यजीव संघर्ष निराकरण हेतु जन सुनवाई के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष  प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि आबादी क्षेत्र के पास के जंगल को कोर जोन से बफर जोन घोषित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

रायावाला क्षेत्र में विगत दिनों बाघ के आतंक से लोगों में भय व्याप्त है और बाघ ने कई लोगों को अपना निवाला भी बनाया है। इस संबंध में आज मोतीचूर रेंज के राजाजी टाइगर रिज़र्व के विश्राम गृह में मानव – वन्य जीव संघर्ष रोकने के लिए जनप्रतिनिधियों से संवाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष  प्रेम चंद अग्रवाल जी ने भी प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि जगंल के नजदीक रहने वाले ग्रामीणों को जागरुक होने की आवश्यकता है ताकि हम बाघ के आतंक से सुरक्षित रह सके।विधान सभा अध्यक्ष ने कहा है कि वन विभाग को भी स्थानीय लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाना चाहिए ताकि स्थानीय नागरिक बाघ का शिकार न बने।
इस अवसर पर पर राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक सनातन ने बताया कि गुलदार के आतंक से बचने के लिए सड़क के किनारे झाड़ी कटान, सीसीटीवी कैमरे एवं ऊंची ऊंची लाइटों की व्यवस्था की गई है साथ ही समय समय पर जागरूकता के लिए संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाता है। इस मौक़े पर प्रेमअग्रवाल ने राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारियों को कावड़ यात्रा को मद्देनजर रखते हुए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष जी ने मोतीचूर रेंज के अंतर्गत हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर पर राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक सनातन, रेंजर विकास रावत, उप वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र गिरी ,स्थानीय जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी,जेष्ठ प्रमुख शिवा गिरी ,भाजपा के वरिष्ठ नेता सुदेश कंडवाल ,भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रदीप धस्माना ,खैरी गांव के प्रधान विजयराम पेटवाल, खांड गांव पंचायत की प्रधान ऊदीना नेगी, उप प्रधान मनमोहन सिंह रावत ,इको विकास समिति के अध्यक्ष चंद्र सिंह नेगी, रायवाला पंचायत की प्रधान श्रीमती राखी,  सतपाल सैनी, गणेश रावत ,हुकम सिंह, संजय पोखरियाल , राजेंद्र तिवारी,  विनोद भट्ट ,हरिपुर के प्रधान सत्येंद्र, धर्मेंद्र ,राजेश कुमार ,वन दरोगा एसपी जखमोला आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES