Monday, July 7, 2025
Homeलोक कला-संस्कृतिमहाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से माता मंगला जी एवं श्री...

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज ने की शिष्टाचार भेंट

नई दिल्ली 16 सितम्बर 2019 (हि. डिस्कवर)

महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से दिल्ली में महाराष्ट्र भवन में समाज सेवी एवं द हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज ने शिष्टाचार भेट की। इस मौके पर माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज ने पुष्पगुच्छ  देकर माननीय भगत सिंह कोश्यारी जी को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनने पर बधाई दी। 

महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहाँ कि हंस फाउंडेशन जिस तरह से देश में विकास के कार्यो में भूमिका निभा रहा है। यह बहुत ही पुण्य का कार्य है। महामहिम ने कहा कि हंस फाउंडेशन की सेवाओं से उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश के दूरस्थ क्षेत्र स्वास्थ्य-शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहे है। इसके लिए मैं माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज को बधाई देता हूँ। 

इस मौके पर माताश्री मंगला जी ने कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल बनने पर आज श्री भोले जी महाराज एवं हमने महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें बधाई दी एवं हंस फाउंडेशन द्वारा देश भर में दी जा रही सेवाओं से महामहिम राज्यपाल को अवगत कराया।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES