नयी दिल्ली 6 अगस्त 2019 (हि. डिस्कवर)
अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात को निधन हो गया! रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और डॉ. हर्षवर्धन एम्स पहुंचे। स्वराज को रात 10 बजकर 20 मिनट पर अस्पताल लाया गया और उन्हें सीधे आपातकालीन वॉर्ड में ले जाया गया।लेकिन 11 बजकर 18 मिनट पर एम्स की ओर से उनकी निधन की जानकारी दी गई, बताया जाता है कि कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हुआ।
पिछले कुछ सालों से उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही थी, इसी वजह से उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया। 2016 में एम्स में ही उनका किडनी प्रतिरोपण हुआ था।
अब से तीन घंटे पहले ही उन्होंने अपना आखिरी ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने अनुच्छेद 370 पर कहा था कि प्रधानमंत्री जी आपका हार्दिक अभिनंदन, मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी। (@narendramodiji- Thank you Prime Minister. Thank you very much. I was waiting to see this day in my lifetime.- Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 6, 2019).
आपको जानकारी दे दें कि अप्रैल 1990 में वह राज्यसभा सदस्य बनीं। 1996 में चुनाव जीतकर वह वाजपेयी सरकार में सूचना-प्रसारण मंत्री बनीं। वह दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री भी रहीं। 2014 में वह मोदी सरकार में विदेश मंत्री रही। इस दौरान उनके कामकाज को बेहद सराहा गया। स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने 2019 में चुनाव नहीं लड़ा।
देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है कि- Narendra Modi@narendramodiSushma Ji’s demise is a personal loss. She will be remembered fondly for everything that she’s done for India. My thoughts are with her family, supporters and admirers in this very unfortunate hour. Om Shanti.11:39 PM · Aug 6, 2019·Twitter for iPhone12K Retweets (सुषमा जी का निधन एक व्यक्तिगत क्षति है। उसे भारत की हर चीज के लिए याद किया जाएगा। मेरे विचार उनके परिवार, समर्थकों और प्रशंसकों के साथ इस बेहद दुर्भाग्यपूर्ण समय में हैं। शांति।)
सुषमा स्वराज के निधन की खबर मिलते ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी एम्स पहुंच रहे हैं! वहीँ सुषमा स्वराज के पति और अन्य परिजन भी एम्स पहुंच गए हैं!
लोकसभा सांसद पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने ट्वीट करते हुए कहा – “फूल नही चिंगारी है ये भारत की नारी है “इस नारे को बदल कर “फूल भी है चिंगारी है ये भारत की नारी है ” करनेवाली हमारी फुल सी कोमल और चिंगारी सी तेजस्वी नेता आज हमे छोड कर चली गयी !! तीव्र दुख और वेदना का भाव हैं शब्द नही मेरे पास !!
डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट किया है कि- पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती @SushmaSwaraj जी की अस्वस्थता का समाचार प्राप्त हुआ। मैं परमात्मा से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ, आशा है कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर अपने निवास स्थान वापस आयेंगी।
वहीँ आप नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा है कि- सुषमा स्वराज जी के निधन की खबर बेहद दुखद है. भारतीय राजनीति में उनका योगदान अमर रहेगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे: मनीष सिसोदिया