(मनोज इष्टवाल)
देवभूमि में पंचकों की मौत ठीक नहीं मानी जाती। ऐसा ही कुछ पंचम बॉलीवुड में ग्रहण की तरह लग गया है। आज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुम्बई बांद्रा स्थित आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वे 34 साल के थे। सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय एक्टर थे। सुशांत के साथ उनके कुछ दोस्त भी उनके घर पर ही रहते थे। उनके कमरे के दरवाजे को जब तोड़ा गया तो रूम में सुशांत फांसी के फंदे से लटके पाए गए। बताया जा रहा है कि उनकी मौत आज सुबह 10 बजे बाद हुई है।
बॉलीवुड के पंचक की अगर माने तो दो माह के अंदर पांच जाने माने अभिनेता, निर्देशक व फ़िल्म निर्माताओं की मौत हुई है। सबसे पहले अभिनेता इरफान पठान की मौत हुई (29 अप्रैल 2020), फिर 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर, तीसरे संगीतकार वाजिद खान (31 मई 2020), चौथे फ़िल्म निर्देशक अनिल सूरी (6 जून 2020) व आज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने घर के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी। उन्होंने सबसे पहले ‘किस देश में है मेरा दिल’ नाम के धारावाहिक में काम किया था पर उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली। इसके बाद उनका फिल्मों का सफर शुरु हुआ था। वे फिल्म काय पो छे में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे, और उनके अभिनय की तारीफ भी हुई थी।
उन्होंने सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी का किरदार निभा कर बटोरी थी। नीरज पांडे द्वारा निर्देशित एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी अभिनेता सुशांत राजपूत के करियर की पहली फिल्म थी जिसने सौ करोड़ का कलेक्शन किया था। सुशांत इसके अलावा फिल्म सोनचिड़िया और छिछोरे जैसी फिल्मों में नजर आ चुके थे। उनकी आखिरी फिल्म केदारनाथ थी जिसमें वे सारा अली खान के साथ दिखे थे। सुशांत की आने वाली फिल्म किजी एन्ड मैनी थी।
सूत्रों की माने तो अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनकी हत्या की गई है। उनके करीबी दोस्तों का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत पिछले दो तीन माह से डिप्रेशन में चल रहे थे। ज्ञात हो कि इसी हफ्ते ही सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने भी बिल्डिंग से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।
ये दोनों मौतें ही आत्महत्या का कारण बताई जा रही हैं जबकि इन दोनों मौतों पर उनके रिश्तेदारों व सगे सम्बन्धियों ने ही नहीं बल्कि आम लोगों ने भी अंगुली उठाते हुए इसे आत्महत्या की जगह सोची समझी साजिश के तहत किये गए कत्ल बताए हैं । अब मुम्बई पुलिस की जांच में क्या सामने आएगा यह देखना बाकी है।
बहरहाल हिन्दू धर्म के अनुसार पंचक में किसी की मौत हो जाने से 5 पुतले और बनाये जाते हैं ताकि जो व्यक्ति मरा है वह अपने साथ अन्य को लेकर ना जाए। सूत्र बताते हैं कि बॉलीवुड की इन पांच सितारों में पहले दूसरे सितारे पंचक में ही मरे हैं ऐसे में इसे लोग बॉलीवुड का पंचक नाम देकर संबोधन कर रहे हैं।