Friday, August 22, 2025
Homeउत्तराखंडबॉबी फ़िल्म देख कोटद्वार के शख्स हुआ बॉबी पागल। ..तुमने कभी किसी...

बॉबी फ़िल्म देख कोटद्वार के शख्स हुआ बॉबी पागल। ..तुमने कभी किसी से प्यार किया है…।

(अविकल थपलियाल )

हां ऋषि तुमसे किया है। इरफान के बाद एक और झटका। सुपर स्टार राजेश खन्ना के दौर में सुपर डूपर बॉबी देने वाले ऋषि कपूर अपनेपन का अहसास जगाते थे। बॉबी देख कर कोटद्वार में तो एक व्यक्ति दीवाना टाइप पागल ही हो गया था। सभी लोग उसको बॉबी पागल कहते थे।

इस बॉबी पागल की हमने अपने बचपन मे सड़क पर फिरते हुए हवाई चप्पल बेचते देखा था। बॉबी पागल दोनो हाथों में हवाई चप्पल चटकाते हुए लोगों का ध्यान आकर्षित करता था। और ठीक ठाक कमा लेता था। कई सालों तक कोटद्वार में बॉबी देख सुध बुध खो बैठा इस पागल की घर घर चर्चा होती रही। लेकिन यह फकीर टाइप बॉबी पागल हमेशा हंसता हुआ ही दिखता था।कभी किसी को नुकसान नही पहुंचाया। लोगों से खूब बातें भी करता था।

उस समय पूरे भारत में रोमांटिक राजेश खन्ना को लेकर घर-घर दीवानगी का आलम था।लेकिन हमारे बचपन ने काका के साथ साथ ऋषि कपूर की रोमांस व रोमांच से भरपूर बॉबी का व्यापक असर भी महसूस किया। कोटद्वार जैसे छोटे कस्बे में पिक्चर हाल वाले रामलीला के दिनों में बॉबी, शोले और डॉन जैसी फ़िल्म खास तौर पर लगाते थे। और रामलीला के बहाने रात का 9 से 12 वाला शो हाउस फुल चलता था। कई मित्र तो रोज ही सवा रुपए का टिकट खरीद रामलीला के पूरे दो हफ्ते बॉबी के शो में घुस जाते थे। ये जादू था जो ऋषि ने राजेश खन्ना के जबरदस्त स्टारडम की आंधी में पैदा किया और युवा दिलों में रोमांस की एक नई सूनामी की इबारत लिखी।

बॉबी के इस …मैं शायर तो नहीं…गाने वाले चिंटू हम सीना ठोक के कह सकते है…हाँ हमने तुमसे प्यार किया। आप इस प्यार का कर्ज देश वासियों पर चढ़ा दूसरे जहां में चले गए। ॐ शांति।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES