Tuesday, December 2, 2025
Homeउत्तराखंडबेल्जियम के प्रेमी युगल हिन्दू धर्म के रीति-रिवाजों के साथ त्रिजुगीनारायण में...

बेल्जियम के प्रेमी युगल हिन्दू धर्म के रीति-रिवाजों के साथ त्रिजुगीनारायण में प्रणय-सूत्र में बंधे।

त्रिजुगीनारायण (रुद्रप्रयाग) 21 फरवरी 2020 (हि. डिस्कवर)

हिन्दू धर्म संस्कृति का भले ही यहां के अपने ही लोग मजाक बना रहे हों लेकिन दुनिया भर की अन्य जातियाँ इस धर्म की धार्मिक मान्यताओं को सर माथे लगाकर इसकी रीतियों-धर्म संस्कृति को सिर माथे लगा रहे हैं। पूरे यूरोपियन देशों के ज्यादात्तर लोग यहां की धार्मिक आस्था ही नहीं बल्कि यहां के वेद मंत्र भी अपना रहे हैं व उनके प्रचार प्रसार हेतु स्टूडियो में रिकॉर्डिंग कर उसे दुनिया भर तक फैला रहे हैं।
आज  महाशिबरात्रि केे पावन पर्व पर बेल्जियम के एक प्रेमी युगल द्वारा पूरे हिन्दू धार्मिक रीति रिवाज़ों के साथ अपना विवाह संपन्न करवाया।

इस विवाह को पहाड़ी कार्ट की मंजू टम्टा ने फेसबुक पर 
साझा करते हुए लिखा कि हम सभी को यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बेल्जियम के अप्रोदी नंदा और शिवानंद जिन्होंने 19 फरवरी 2020 में डिंडयाली में बान(हलदी) का आयोजन किया था। सभी उत्तराखंडी परंपराओं और मँगल गीतों  में महाशिवरात्रि के इस शुभ अवसर पर आज त्रिजुगीनारायण में पारंपरिक विवाह और फेरे हुए। 
यह वही दिन है जब आदिदेेेव महादेव और देवी पार्वती भगवान ने त्रिजुगीनारायण वेदी में विवाह किया ...।

शादी का आयोजन #Trijuginarayanweddings #Navendu Raturi और ब्राइड नंदा ने संयुक्त रूप  से आयोजित किया है। जिसमें हमारे # पहाडीकार्ट के आभूषण और साथ ही कुमाउनी डिज़ाइनर पिछोरा विशेष रूप से उनके बड़े दिन के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। हम उन्हें आगे की सभी खुशियों और सफल वैवाहिक जीवन की कामना करते हैं ...।

महाशिवरात्रि शिव के इस शुभ अवसर पर प्रार्थना करते हुए हमारे साथ सभी का आशीर्वाद हो। उनकी शानदार दिव्य और दयालु विशेषताएं हमारी सभी क्षमताओं को याद दिलाती हैं और इसे ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करती हैं। सभी को हैप्पी महा शिवरात्रि !!
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES