Monday, September 15, 2025
HomeUncategorizedबूढाकेदार के कोटगांव में बादल फटने से 8 लोग जिंदा दफन। 6...

बूढाकेदार के कोटगांव में बादल फटने से 8 लोग जिंदा दफन। 6 लाशें निकाली गई।

टिहरी/देहरादून 29 अगस्त 2018 (हि. डिस्कवर)

सुबह तड़के चार बजे टिहरी से लगभग 110 किमी दूर बूढाकेदार क्षेत्र के नौसार कोट गांव में बादल फटने से एक ही घर के आठ सदस्य घर सहित मलवे में दब गए। जिनमें एक बच्ची के बच जाने की खबर है जबकि राहत व बचाव कार्य में लगे ग्रामीण व प्रशासनिक अमले ने मलवे से 6 लोगों के अभी तक मृत शरीर निकाले जाने की पुष्टि की है।

मृतकों में मोर सिंह राणा पुत्र उमा सिंह राणा के परिवार के सदस्य हैं। जिनका पूरा मकान मलवे के नीचे दब गया। मृतकों में हंस देई पत्नी मोर सिंह, आशीष सिंह पुत्र मोर सिंह, बबली पुत्री मोर सिंह, संजू देवी पत्नी हुकम सिंह, अतुल पुत्र हुकम सिंह व लछ्मी देवी पत्नी राकेश सिंह प्रमुख हैं जबकि स्वाति पुत्री राकेश सिंह को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया है व उसे प्राथमिकी इलाज दिया जा रहा है।

ज्ञात हो कि बूढ़ा केदार क्षेत्र में बर्षों पूर्व भी बादल फटा था तब जन धन हानि का भारी नुकसान हुआ था।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES