पौड़ी 17 मई 2020 (हि. डिस्कवर)
विकास खण्ड कोट के ग्राम विरसणि के अंतर्गत पिपलाकोटि पर भालू ने तब हमला बोल दिया जब वे जंगल में घास लेने गयी हुई थी। घायल महिलाओं में श्रीमती पिंकी देवी एवं श्रीमती कुसुम देवी बताई जा रही हैं जिन्हें घायलवस्था में जिला चिकित्सालय पौड़ी पंहुचाया गया। इसकी सूचना पाते ही विरसणि के प्रधान मुकेश रावत, एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता सूरज लिंगवाल सचिन रावत पिपलाकोटि पंहुच चुके हैं।
इस घटना की सूचना भा०ज०पा० कार्यकर्ता उपेंद्र भट्ट, प्रधान संघ के अध्यक्ष कमल रावत के द्वारा डी०एफ०ओ० पौड़ी को दे दी गयी है विकास खंड कोट प्रमुख श्रीमती पूर्णिमा नेगी द्वारा सम्बंधित घटना की जानकारी से क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली को भी अवगत करवा दिया गया है।
समाजसेवी बिट्टू प्रदान ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक मुकेश कोली द्वारा सम्बंधित घटना का संज्ञान लेने के पश्चात वन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग पौड़ी को निर्देश कर दिए हैं कि घायलों को बेहतर से बेहतर उपचार मिलना चाहिए। बहरहाल दोनो घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।