Tuesday, July 15, 2025
Homeउत्तराखंडबिग ब्रेकिंग- दुर्घटना से बाल-बाल बचा हैलीकॉप्टर। पायलट की सूझबूझ से सुरक्षित...

बिग ब्रेकिंग- दुर्घटना से बाल-बाल बचा हैलीकॉप्टर। पायलट की सूझबूझ से सुरक्षित हुई इमरजेंसी लैंडिंग।

उत्तरकाशी 23 अगस्त 2019 (हि. डिस्कवर)

घायल पायलट को कंधे पर सुरक्षित स्थान में ले जाते लोग।

अभी दो दिन पूर्व की ही तो बात है जब हैरिटेज एविएशन का हैलीकॉप्टर इसी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और उसमें सवार तीनों लोगों की मौत हो गयी थी।

आज फिर ऐसा ही फिर घटित हुआ जब आराकोट बंगाण के नगवाड़ा में आपदा राहत ड्यूटी के दौरान एक हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।ये हेलीकॉप्टर आपदा राहत सामाग्री लेकर चिवां के लिए निकला था। जिसमें पायलट और को पायलट फिलहाल सुरक्षित हैं। पायलट ने बेहद सूझ बूझ के साथ हैलीकॉप्टर को गदेरे में उतार दिया। दुर्घटना में घायल पायलट को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया जहां उन्हें फर्स्ट एड दिया गया है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES