Monday, December 1, 2025
HomeUncategorizedबालावाला के व्यवसायी को दिन दहाड़े गोली से भूना।

बालावाला के व्यवसायी को दिन दहाड़े गोली से भूना।

देहरादून 18 सितम्बर 2018 (हि. डिस्कवर)

राजधानी दून के थाना रायपुर क्षेत्र के बालावाला हनुमान मंदिर के पास दिनदहाड़े बाइक सवारों ने बजरी व्यापारी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस के पहुंचने से पहले ही हथियारबंद बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए. व्यापारी आदेश बालियान ट्रक में बजरी को अनलोड करवाने का काम अपने व्यापारी दोस्त दिनेश बालियान के प्लॉट पर कर थे. इस दौरान तीन नकाबपोश बदमाश बाइक से वहां आए और उनपर गोलियां दाग दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

उत्तराखंड में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, राज्य बनने के बाद से बेतहासा बाहरी लोगों के उत्तराखंड में अपना आसियाना बनाया। दिन दहाड़े हत्या करना ये दर्शाता है कि उन्हें कोई भी भय नहीं है। मकान पर अधिक किराये के लालच में लोग बाहरी ब्यक्तियों को मकान और कमरा दे रहे हैं। पुलिस वेरिफिकेशन भी फॉर्मेलिटी हो रही है। अपराधियों को सबक नहीं मिल पा रहा है। देहरादून में बाहरी लोगों की भारी संख्या है जो पहाड़ों का रुख भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जी को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES