Sunday, July 13, 2025
Homeदेश-प्रदेशफोटोग्राफी और पेंटिंग प्रदर्शनी !लाइव वर्कशाप से प्राप्त धनराशि को पुलवामा आतंकी...

फोटोग्राफी और पेंटिंग प्रदर्शनी !लाइव वर्कशाप से प्राप्त धनराशि को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिजनों को दिया जाएगा!

फोटोग्राफी और पेंटिंग प्रदर्शनी में पहुंचे कई दिग्गज!

(वाई एस बिष्ट की कलम से)

इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट गैलरी, नई दिल्ली में 16 से 18 फरवरी को फोटोग्राफी और पेंटिंग प्रदर्शनी ’’अनुभूति’’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इनक्रेडिबल आर्ट एंड कल्चर फाउंडेशन द्वारा किया गया, इसमें कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार की फोटोग्राफी लगाई गयी थी, जो प्रकृति, नाइट स्काई इत्यादि थी। इसी प्रकार पेंटिंग भी ज्वलन्त मुददों पर आधारित थी। कलाकारों ने लैंडस्केप और कई रूपों में अपनी पेंटिंग को कैनवास पर उतारा है।

विज्ञान और प्रोद्योगिकी मंत्री डाॅ हर्ष वर्धन ने 16 फरवरी को इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसी के साथ ही तीन दिन की फोटोग्राफी तथा पेंटिंग प्रदर्शनी की शुरूआत हुई। डाॅ हर्ष वर्धन ने सभी फोटो और पेंटिंग को देखा और जिन लोगों ने इनको बनाया उनकी खूब तारीफ की। डाॅ हर्ष वर्धन और अनूप साह की उपस्थिति में डा चिराग उप्रेती की पुस्तक ‘अमेजिंग नाइट स्काई’ का विमोचन किया गया। इस मौके पर डॉ. हर्ष वर्धन को उनकी पेंटिंग भेंट की गई।

फोटोग्राफर अनूप शाह ने भी इस प्रदर्शनी में हिस्सा लिया उनको हाल ही में उनकी फोटोग्राफी के लिए पदम्श्री से सम्मानित किया गया है। 17 फरवरी को 11 बजे से पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कई उभरते कलाकारों ने भाग लिया। इस प्रदर्शनी को देखने के लिए कोस्ट गार्ड के महानिदेशक राजेंद्र सिंह और उनकी पत्नी उर्मिला सिंह भी पहुंची।  

17 फरवरी को उत्तराखंड की प्रसिद्ध जागर गायिका पदमश्री बसंती बिष्ट द्वारा जागर का गायन प्रस्तुत किया गया। जागर जिसका शाब्दिक अर्थ होता है जगाना। अपनी संस्कृति को संवेदनशीलता से याद रखने के प्रयास में यह आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के सचिव भास्कर खुल्बे भी उपस्थित थे। उन्होंने बसंती बिष्ट द्वारा गाये गये जागरों का भरपूर आनंद लिया। देश विदेश में जागर को पहुंचाने वाले प्रीतम भरतवाण भी इस मौके पर मौजूद थे उन्हें भी हाल ही में पद्श्री से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में जागर एवं लोककला प्रेमी जागर का आनंद उठाने पहुंचे। 

18 फरवरी को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी प्रदर्शनी को देखनी पहुंची! उन्होंने यहां पर लगी फोटो और पेंटिंग देखी। उन्होंने इन फोटोग्राफरों और पेंटिंग बनाने वाले कलाकारों की तारीफ की। इस कार्यक्रम के आखिरी सत्र में पीईएसबी के चेयरमैन केडी त्रिपाठी, गेल के सीएमडी बीसी त्रिपाठी, एनटीपीसी के भूतपूर्व सीएमडी आरएल शर्मा उपस्थित थे। 

इस प्रदर्शनी में डा. चिराग उप्रेती द्वारा खींची गई कई तस्वीरें भी लगाई गई थी। इसके अलावा मोनिका अग्रवाल, उत्तराखंड बैंक के भूतपूर्व चेयरमैन थिरीश कपूर, ओ.एन.जी.सी. के भूतपूर्व एच.आर. डारेक्टर डा डी.डी मिश्र, फोटोग्राफर अमित साह और लेखा सबरवाल की फोटोग्राफी और पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई गई।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES