(गोपेश्वर क्रान्ति भट्ट)
देश के विभिन्न राज्यों . शहरों . नगरों और विदेशों से कोरोना संकट काल में अपने घर गांवों में लौटे के प्रवासियों के लिये बने फैसेलिटी क्वारेन्टाइन सेंटरों में अब्यवस्थाओं और शिकायतें भी हैं । कोरोना के संकट की अवधि में जब खबर मिलती है कि कतिपय फेसेलिटी सेंटर में कला . सृजन . रचना . जीवन की उमंग . तरंग और कुछ नया करने नया रचने की बात हो रही है ।तो बहुत अच्छा लगता है ।
(फेसेलिटी क्वारेन्टाइन सेन्टर भराडीण रह रही बालिका के बनाये चित्र।)
भराडीसैण फैसेलिटी क्वारेन्टाइन्टाइन सेन्टर में परिवार सहित रह रही एक बालिका ने कवारेन्टाइन सेंटर में मिल रही सुविधाओं को अपनी नन्ही से उंगलियों से चित्रों में उकेर कर सबको मंत्र मुग्ध किया है । उसने कोरोना से सतर्कता और बचाव के खूबसूरत चित्र बनाकर संदेश देने का प्रयास किया है कि क्वारेन्टाइन कोई बंधन नहीं बल्कि लोगो के स्वास्थ्य सतर्कता के लिये ही है । क्वारेंटीन सेंटरों में रह रहे बच्चों में चित्रकारी के हुनर को उभारने और प्रोत्साहित करने के लिये चमोली प्रशासन ने बच्चों और बुजर्गों को कला के प्रति उनके शौक को अवसर देने के लिये उन्हे आर्ट बुक और कलर पेंसिल , तूलिका . रंग उपलब्ध कराये हैं । भरारीसैण के क्वारेन्टाइन सेन्टर में अपने परिवार के साथ रह रही एक खुश मिजाज और कला की अनुरागी एक छोटी सी बालिका ने उन्हे . उनके परिवार सहित अन्य लोगों को मिल रही सुविधाओं और कोरोना से बचाव के सुन्दर चित्र संदेश बना कर सबको प्रभावित किया है ।
मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सभी क्वारेन्टाइन सेन्टर में अधिक ध्यान दिये जाने की आवश्यकता सभी जिले के जिला अधिकारियों को दिये थे । इस क्रम में चमोली की जिला अधिकारी स्वाति भदौरिया ने फेसेलिटी क्वारेन्टाइन सेन्टर में सुविधाओं के साथ साथ पढ़ने के लिये किताबें , चित्रकला के लिये आर्ट बुक . कलर्स . और लिखने के शौकीनों को स्टेशनरी भिजवायीं हैं । साथ ही फिटनेस के लिये योगा जैसी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं । प्रशासन ने इन फैसेलिटी सेन्टर में मनोरंजन के लिये एल ई डी टीवी उपलब्ध कर देने का दावा भी किया है
बोली जिला अधिकारी
जिला अधिकारी स्वाति भदौरिया ने कहा फेसेलिटी क्वारेनाटाइन सेंटर में रह रहे लोगों में इस अवधि में कोई तनाव न हो । इसके लिये प्रेरक पुस्तकें , चित्रकला समेत सभी सृजनात्मक प्रवृति को अवसर देने के कार्य किया जा रहा है ।