Monday, July 14, 2025
HomeUncategorizedप्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने की विधान सभा अध्यक्ष से मुलाक़ात!

प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने की विधान सभा अध्यक्ष से मुलाक़ात!

देहरादून 29 अक्टूबर 2018 (हि. डिस्कवर)।
विधानसभा परिसर में  3 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से मुलाकात की।  विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर में आज 2017 बैच के तीन प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी गौरव कुमार, वरुन चौधरी एवं कुमारी नमामि बंसल ने  विधानसभा अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल  ने प्रशिक्षु अधिकारियों से आईएएस परीक्षा पास करने संबंधी तैयारियों एवं आईएएस प्रशिक्षण के संबंध में भी जानकारी ली।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच मधुर संबंध राष्ट्र निर्माण में सहायक हैं। उन्होंने कहा कि आईएएस अफसरों को हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने आपको अवसर दिया है कि आप अपने सूझ, समझ और विजडम से उत्तराखंड की तकदीर को बदलने के लिए काम करें. मेरी अपील है कि आप इस राज्य की खुशहाली के लिए अपने आप को समर्पित करें।
विधानसभा अध्यक्ष ने मुलाक़ात के दौरान कहा कि एक नौकरशाह एक कुशल जनसेवक हो सकता है। उन्होने अधिकारियों को बताया कि वर्तमान समय में जनता के हितों के प्रति और अधिक सचेत व संवेदनशील होने की जरूरत है। उन्होंने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को बधाई दी एवं अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने विधानसभा सचिव  जगदीश चंद से भी मुलाक़ात कर विधानसभा के कार्य संचालन पर भी विचार विमर्श किया। इस मौक़े पर प्रशिक्षु अधिकारियों ने विधानसभा मंडप का भी भ्रमण किया।विधानसभा सचिव ने सत्र के दौरान विधानसभा मंडप में चलने वाली कार्यवाही एवं पक्ष-विपक्ष के बैठने के स्थान संबंधी जानकारियों से अधिकारियों को अवगत कराया।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES